कौन हैं Bhavika Mangalanandan, जिन्हें चुना गया भारतीय मिशन का नेता

भाविका मंगलानंदन एक राजनयिक हैं और विदेश मंत्रालय में काम करती हैं. वे नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी हुई हैं.

भाविका मंगलानंदन 2015 में आईएफएस ऑफिसर के रूप में चुनी गई थीं. अब 2024 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. 
 

Secretary at Indian mission to UN

भाविका मंगलानंदन को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है.
 

IIT Delhi

भाविका ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. वो साल 2015 में आईएफएस में शामिल हुई थीं. फिलहाल वो लहाल बेलारूस में द्वितीय सचिव (पोल/कॉन्स/कॉम) के पद पर हैं.  
 

How Secretary at Indian mission to UN Elected

बता दें, भारत का संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि, भारत सरकार द्वारा चुना जाता है.  
 

Meaning

संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन का नेता होता है. वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व भी करता है. 

Ruchira Kamboj

भारत की वर्तमान स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज थीं. उन्होंने 2 अगस्त, 2022 को औपचारिक रूप से न्यूयॉर्क में भारत की स्थायी प्रतिनिधि का पदभार संभाला था.