Hockey World Cup 2023: ओडिशा के राउरकेला में तैयार हो रहा देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम, जानें क्या होगा खास

ओडिशा के राउरकेला में बन रहा बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda International Hockey Stadium) देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम होगा.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 12, 2022, 12:42 PM IST

1

देश के इस सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम में दर्शकों को बैठाने की क्षमता भी ज्यादा होगी. बताया गया है कि इस स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों के एकसाथ बैठने की सुविधा होगी. यह स्टेडियम बीजू पटनायक टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में बन रहा है. उम्मीद है कि यह स्टेडियम अगले साल वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

2

इस स्टेडियम को बनाने के लिए आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका डिजाइन इस तरह रखा गया है कि दर्शक किसी भी दूसरे स्टेडियम की तुलना में ज्यादा करीब से मैच देख पाएंगे. इसकी वजह से उन्हें मिलने वाला खेल का मजा दोगुना हो जाएगा और वे रोमांचकारी आनंद उठा सकेंगे.
 

3

राउरकेला में बनाया जा रहा यह स्टेडियम इसी साल तैयार होना है. अगले साल हॉकी का विश्वकप भारत में खेला जाना है और भारत इसकी मेजबानी करेगा. यह विश्वकप ओडिसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी तक खेला जाना है. 

4

स्टेडियम को समय से तैयार करने, गुणवत्ता शानदार रखने और अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं देने के लिए इसका काम बेहद तेजी से चल रहा है. समय कम होने और मौसम से जुड़ी कई बाधाओं के बावजूद 250 से ज्यादा इंजीनियर, डिजाइन और मजदूर 24 घंटे काम कर रहे हैं ताकि स्टेडियम का काम समय पर पूरा किया जा सके.

5

इस हॉकी स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ हरियाली का भी ध्यान रखा गया. यह स्टेडियम कॉम्प्लेक्स कुल 35 एकड़ जमीन पर विकसित किया जा रहा है जिसमें से 14 एकड़ पर सिर्फ़ हॉकी स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम को बनाने में कुल 300 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये सुविधाओं को विकसित करने में खर्च होंगे.

6

स्टेडियम में प्रैक्टिस पिच और चेंजिंग रूम को जोड़ने के लिए एक टनल होगी. इसके अलावा फिटनेस सेंटर और पिच के पास हाइड्रो थेरपी पूल भी होगा. इसके अलावा खिलाड़ियों, स्टाफ और अन्य अधिकारियों के रहने का इंतजाम अलग-अलग होगा.