Birthday Special: Nitish Kumar के इन दस बड़े फैसलों ने बना दिया उन्हें 'सुशासन बाबू'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
| Updated: Mar 01, 2022, 12:21 PM IST
1
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की गद्दी संभालने से पहले बिहार राज्य में अपराध अपने चरम पर था. वहीं सत्ता में आने के बाद सीएम ने राज्य में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ट्रायल की शुरुआत की. उनकी इस पहल से ना केवल अपराधिक मामलों में कमी देखी गई बल्कि लोगों में भी एक अलग साहस देखने को मिला.
2
बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना की शुरुआत की थी. उनकी यह योजना बड़ी संख्या में लड़कियों के स्कूल जाने की वजह बनी और इससे लड़कियों के साक्षरता दर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई.
3
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के रोजगार के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके लिए उन्होने महिला पुलिस सिपाही भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण का फैसला किया जिसके बाद महिलाओं को रोजगार भी मिला और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा.
4
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई फैसले लिए गए. नीतीश सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण दिया था जिसके चलते महिलाओं के आत्म विश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
5
सीएम नीतीश ने सामाजिक कार्यों को लेकर भी कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाकर बुजुर्ग मां-बाप की सेवा करना अनिवार्य किया जिसके चलते बिहार में एक अलग बदलाव देखने को मिला है.
6
राज्य में शराबबंदी के इस फैसले को लेकर आज भी चर्चा होती है. सीएम का यह फैसला ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए एक वरदान बनकर सामने आया था.
7
हर घर जल नल योजना को चला कर नीतीश कुमार ने गांव की सूरत बदल दी. उनकी इस योजना की भी काफी ज्यादा तारीफ होती है.
8
पर्यावरण को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने जल-जीवन और हरियाली योजना शुरू की थी. उनके इस फैसले की सराहना देश और दुनिया में हुई है.
9
मुख्यमंत्री नीतीश ने देश में पहली बार सवर्ण आयोग का गठन किया. इसके अलावा महादलित समुदाय के किसी शख्स से 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने के फैसल ने भी नीतीश कुमार को लोकप्रियता दिलाई.
10
बिहार कृषि रोडमैप लाने वाला देश का पहला राज्य है. इस वजह से भी राज्य में कृषि के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है.