Budget Session 2022: राहुल-स्मृति दिखे साथ, मुलायम सिंह यादव ने दिया बीजेपी सांसद को आशीर्वाद

बजट सत्र का पहला दिन काफी खास रहा है. आज संसद में पक्ष-विपक्ष की राजनीति से अलग ही नजारा दिखा जब राहुल और स्मृति एक साथ खड़े दिखाई दिए.

संसद में यूं तो सरकार और विपक्ष के बीच अक्सर ही तीखे आरोप-प्रत्यारोप और बहस होती रहती है. बजट सेशन के पहले दिन का नजारा कुछ हटकर ही रहा है. आज एक ही जगह पर राहुल गांधी और स्मृति इरानी खड़े नजर आए थे. देखें तस्वीरों में राजनीति में गरिमा के ऐसे कुछ पल.

एक ही जगह दिखे राहुल और स्मृति

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच यूं तो कोई दोस्ताना संबंध नहीं हैं. स्मृति ने ही 2019 चुनावों में राहुल गांधी को उनकी अमेठी की पारंपरिक सीट से हराया है. आज संसदीय राजनीति का एक अलग अंदाज जरूर दिखा. संसद के गलियारे में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी दोनों एक ही जगह पर खड़े दिखे. दोनों के बीच में शायद कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन दोनों ने संसदीय गरिमा का पूरा निर्वाह किया है.

मोदी सरकार के मंत्री से बात करते दिखे राहुल गांधी

इस दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार में मंदी मुख्तार अब्बास नकवी से कुछ बात करते हुए जरूर नजर आए. राजनीति में ऐसे पल कम ही होते हैं और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों की भीड़ ने इस दृश्य को कैमरे में उतार लिया.

मुलायम ने दिया स्मृति को आशीर्वाद

यूपी चुनावों की वजह से इस वक्त बीजेपी और एसपी के बीच जुबानी तंज जमकर चलाए जा रहे हैं. इस बीच आज संसद में अलग ही नजारा देखने को मिला जब स्मृति आगे बढ़कर मुलायम सिंह यादव से मिलने गईं. उन्होंने झुककर अभिवादन किया जिसके बाद यूपी के पूर्व सीएम ने विरोधी दल की सांसद के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया.

आगे बढ़कर मिलने पहुंची स्मृति ईरानी

खराब स्वास्थ्य के कारण मुलायम सिंह यादव 2 लोगों की मदद से सीढ़ियों से उतर रहे थे. इस दौरान उन्हें आते देखकर स्मृति खुद तेजी से चलकर उनके पास पहुंची. मीडियाकर्मियों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया. चुनावी राजनीति से इतर दोनों राजनेताओं ने पारस्परिक सम्मान की मिसाल पेश की.

लड़खड़ाते हाथों से दिग्गज नेता ने दिया आशीर्वाद

खराब स्वास्थ्य के कारण मुलायम सिंह यादव के लिए थोड़ी मुश्किल हो रही थी. स्मृति के झुककर अभिभावदन करने के बाद उन्होंने आशीर्वाद दिया. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

सभी तस्वीरें ANI से साभार