पा​क और चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ मुखर रहे CDS Bipin Rawat, पढ़ें उनके महत्वपूर्ण बयान

CDS Bipin Rawat ने सदैव ही चीन पाकिस्तान के खिलाफ सबसे आक्रामक बयान दिए थे. सेना ने उनके नेतृत्व में अनेकों सफल ऑपरेशंंस किए हैं.

डीएनए हिंदीः देश के पहले CDS Bipin Rawat का तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में निधन हो गया है.  इस घटना ने देश को द्रवित कर दिया है,. उन्हें सशक्त नेतृत्तवकर्ता के तौर पर जाना जाता था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश का आम नागरिक तक देश के लिए बिपिन रावत के सत्कर्मों को याद कर रहा है. बिपिन रावत ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान चीन और पाक के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था. उनके कुछ बयान सर्वाधिक चर्चा का विषय रहे हैं जिनमें उन्होंने पाकिस्तान एवं चीन के खिलाफ भारत की रणनीति को सख्ती से रखा था. 

कश्मीर के नौजवानों को समझाना जरूरी

जम्मू-कश्मीर के आम युवाओं के आतंक की तरफ जाने के मुद्दे पर बिपिन रावत ने कट्टरपंथ को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था, ‘नौजवानों को चरमपंथी बनाया गया, उनकी पहचान करके उन्हें समझाने की जरुरत हैं.’ उन्होंने कहा था कि सबसे पहले यह देखना होगा कि चरमपंथी गतिविधियां कहां से संचालित हो रही हैं और वे कौन लोग हैं जो नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें सही मार्ग पर लाया जा सकता है. 

सभी मोर्चे पर सक्षम, आपात स्थिति को रहें तैयार

CDS Bipin Rawat चीन और पाकिस्तान को सदैव ही भारत का मुख्य चुनौती मानते थे. इसीलिए उन्होंने ये एलान कर रखा था कि तीनों सेनाओं को आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और भारतीय सेना के तीनों पक्षों में उतनी क्षमता है कि एक साथ दो मोर्चों पर लड़ाई करने का प्लान बना सकती हैं. 

चीन को टक्कर देने का रोडमैप

बिपिन रावत का मुख्य फोकस सदैव भारत-चीन विवाद रहे हैं. इसकी वजह ये है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशंस में सर्वाधिक सहज रहती है. वहीं चीन की सीमाओं पर आधारभूत संरचनाओं को लेकर बिपिन रावत का विशेष ध्यान था. उनका मानना था कि चीन से इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारत को सर्वाधिक मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि हम उस रफ्तार से चलने में सक्षम हैं जो विरोधी सीमा पार कर रहा है. वह दिन दूर नहीं है जब हम उनसे आगे निकलने में समर्थ हो जाएंगे." CDS Bipin Rawat का मानना था कि भारत जल्द ही सीमा पर चीनी इन्फ्रास्ट्रक्चर से आगे निकल जाएगा.

चीन के साथ मसले का हल आसान नहीं

चीन के साथ पिछले साल सीमा विवाद के बीच जो सैन्य झड़प हुई थी, उसको लेकर CDS Bipin Rawat काफी आक्रामक थे. उन्होंने कहा था, 'सीमा से जुड़े मुद्दे एक रात में हल नहीं किये जा सकते. चीन और पाकिस्तान के साथ हमारे सीमा विवाद में कई पेंच हैं और हम इसे समझते हैं लेकिन इन मुद्दों को एक रात में हल नहीं किया जा सकता है. साथ ही यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि इसमें कितना समय लगेगा. मैं यह कह सकता हूं कि इन मुद्दों को आपसी शर्तों के साथ हल किया जा सकता है.'

पाकिस्तान को वापस लेनी होंगी लाशें

पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में होने वाली घुसपैठ पर CDS Bipin Rawat के नेतृत्व में सेना ने सदैव ही आतंकियों को सबक सिखाया है. वहीं पाकिस्तान पोषित आतंकियों की लाशों को लेने से इनकार करने के मुद्दे पर बिपिन रावत ने कहा था, 'पाकिस्तान को आतंकियों की लाशें वापस लेनी होंगी।’