Bipin Rawat: UN मिशन, करगिल युद्ध जैसी उपलब्धियों से भरा जीवन
देश के पहले CDS Bipin Rawat साहसी सैनिक, दूरदर्शी नायक रहे. अपने करियर में उन्होंने ऐसी कई उपलब्धियां हासिल की, जिन पर पूरे देश को नाज है.
| Updated: Dec 08, 2021, 04:51 PM IST
1
जनरल बिपिन रावत ने कई मुश्किल मिशन में हिस्सा लिया और बाद में ऐसे ही कई बड़े मिशन का नेतृत्व भी किया था. इन्हीं उपलब्धियों की वजह से उन्हें करियर में कई मेडल से नवाजा गया. जनरल रावत को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विदेश सेवा मेडल जैसे मेडल मिले.
2
जनरल बिपिन रावत को उनकी सर्विस के दौरान ऊंचाई वाले अशांत क्षेत्रों में मिशन सफल कराने के लिए जाना जाता था. रावत के पास अशांत इलाकों में लंबे समय तक काम करने का अनुभव रहा. नॉर्थ में मिलिट्री फोर्स के पुनर्गठन, पश्चिमी फ्रंट पर आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर और पूर्वोत्तर में जारी संघर्ष वाले मोर्चे पर उन्होंने लंबे समय तक काम किया.
3
जनरल रावत ने 1999 में करगिल युद्ध में अपनी टुकड़ी के साथ हिस्सा लिया था. जनरल रावत उस टुकड़ी के नेतृत्वकर्ता भी थे. यह भी दिलचस्प संयोग है कि इसी युद्ध के बाद तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. उस वक्त वायु सेना के साथ तालमेल में कमी की बात सामने आई थी. उसके बाद ही तीनों सेनाओं में बेहतर तालमेल के लिए CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) की नियुक्ति का सुझाव दिया गया था. बाद में उन्होंने देश के पहले CDS के तौर पर पद भी संभाला.
4
जनरल बिपिन रावत गोरखा ब्रिगेड से निकलने वाले पांचवे अफसर हैं जो भारतीय सेना प्रमुख बने. 1987 में चीन से छोटे युद्ध के समय जनरल बिपिन रावत की बटालियन चीनी सेना के सामने डटी रही. दिसंबर 2016 में भारत सरकार ने जनरल बिपिन रावत को दो वरिष्ठ अधिकारियों लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बक्शी और लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज को दरकिनार कर सेना प्रमुख बनाया था. जनरल रावत के बड़े अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखकर यह फैसला लिया गया था.
5
बिपिन रावत ने भारत में ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कई मिशन अंजाम दिए. वह कांगो में UN मिशन का हिस्सा थे. ऐसा कहा जाता है कि उस समय एक बड़े हादसे में उन्होंने सही समय पर सतर्कता दिखाते हुए 7000 लोगों की जान बचाई थी.