trendingPhotosDetailhindi4001451

CDS General Bipin Rawat का अंतिम संस्कार, कांपते हाथों से बेटियों ने दी विदाई

CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. जनरल रावत की कृतिका और तारिणी ने मां-पिता को अंतिम विदाई दी.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 10, 2021, 05:32 PM IST

जनरल बिपिन रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने मां और पिता की चिता को मुखाग्नि दी. इससे पहले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत अन्य लोगों ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी. जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

(सभी तस्वीरें ANI से ली गई हैं)

1.अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान

अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान
1/5

जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया. उन्हें तोपों की सलामी दी गई और शव को तिरंगे से लपेटा गया.



2.श्रद्धांजलि देने आई हर आंख नम थी

श्रद्धांजलि देने आई हर आंख नम थी
2/5

देश के महायोद्धा के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में ही मातम का माहौल बन गया था. दिल्ली में श्रद्धांजलि देने आई हर आंख नम सी थी.



3.मां-पिता के शव को एकटक निहारती रही बेटियां

मां-पिता के शव को एकटक निहारती रही बेटियां
3/5

यह दुख का ऐसा पहाड़ है जिसे दरकने में शायद अभी बहुत वक्त लगेगा. मां-पिता की चिता के पास बैठी बेटियां एकटक शव को निहारती रहीं.



4.महायोद्धा को तोपों से सलामी

महायोद्धा को तोपों से सलामी
4/5

देश के पहले सीडीएस और भूतपूर्व सेना प्रमुख को तोपों से सलामी दी गई. 



5....और धू-धूकर जल उठी पिता की चिता

...और धू-धूकर जल उठी पिता की चिता
5/5

जनरल रावत और उनकी पत्नी की चिता को मुखाग्नि दोनों बेटियों ने दी. जनरल रावत का शरीर भले पंचतत्व में विलीन हो गया हो, लेकिन उनके युद्ध कौशल और नेतृत्व की स्मृतिया कई पीढ़ियों तक रहेगी.



LIVE COVERAGE