दूसरी बार CM बनने के बाद विधानसभा पहुंचे Yogi Adityanath, अखिलेश से हुई राम-राम
दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद आज योगी आदित्यनाथ पहली बार सदन पहुंचे थे. उन्होंने और नए चुने हुए दूसरे विधायकों ने आज शपथ ली है.
| Updated: Mar 28, 2022, 09:03 PM IST
1
अखिलेश यादव विधायकों के साथ पहुंचे थे और उन्होंने मीडिया के सामने विधायकों की लिस्ट का नाम भी दिखाया था. अखिलेश ने लोकसभा से इस्तीफा देकर यूपी में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने का तय किया है. यूपी की राजनीति के लिहाज से यह अहम कदम है.
2
विधानसभा पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विक्ट्री का साइन मीडियाकर्मियों की ओर दिखाया था. लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं. चुनाव जीतने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी.
3
आज नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी. सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली और उसके बाद अन्य विधायकों ने शपथ ली.
4
चुनावी राजनीति से इतर आज सदन का माहौल काफी अलग रहा था. सीएम और नेता विपक्ष ने एक-दूसरे को नमस्कार किया था. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से अभिवादन किया और राजनीतिक शिष्टाचार का परिचय दिया. राजनीति के मैदान से ऐसी तस्वीरें हमेशा सुखद होती हैं.
5
शपथ ग्रहण के लिए जाते हुए अखिलेश यादव से योगी आदित्यनाथ ने हाथ भी मिलाया और थोड़ी बातचीत भी की थी. इस दौरान आम तौर पर सदन में होने वाले हमले और जुबानी वार से अलग सभी नए विधायकों ने एक-दूसरे को बधाई दी थी.