trendingPhotosDetailhindi4023660

Covid Case Update: एक दिन में बढ़ गए 600 से ज्यादा मामले, 31 लोगों की मौत

देश में अब XE वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है. इसी के साथ बीते 24 घंटे में सामने आए केस भी चिंता का विषय बन गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 3,205 नए केस दर्ज किए गए थे. यह कल के मुकाबले पूरे 25 फीसदी ज्यादा हैं. इसी के साथ अब सक्रिय मामले 19, 509 हो गए हैं. रिकवरी रेट के मामले में उम्मीद नजर आ रही है. बीते 24 घंटों में 2, 802 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. हालांकि इस दौरान 31 लोगों की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है.

1. दिल्ली-एनसीआर गिरफ्त में

 दिल्ली-एनसीआर गिरफ्त में
1/4


इससे एक दिन पहले सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 2,568 केस सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में संक्रमण और मौत दोनों के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. 



2.दिल्ली में कोरोना केस 1400 के पार

दिल्ली में कोरोना केस 1400 के पार
2/4


दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,414 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दिनों की तुलना में 31 फीसदी अधिक है.वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई है. 



3.नोएडा में 170 मामले

नोएडा में 170 मामले
3/4


नोएडा में मंगलवार को 170 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ही 31 मई तक धारा-144 भी लागू कर दी गई है.



4.मेरठ में एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित

मेरठ में एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित
4/4


वहीं मेरठ में एक ही परिवार के दस सदस्यों के संक्रमित होने के बाद यहां भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल यहां संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है.



LIVE COVERAGE