Covid-19: फिर तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 2,82, 970 नए केस

बीते दो दिन से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी.

कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,82, 970 नए मामले सामने आए हैं.  ये कल के मुकाबले 44, 889 ज्यादा हैं. 

कुल सक्रिय मामले

इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 18, 31, 000 हो गए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15.13% हो गया है. 

441 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों के अन्य आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत के मामले भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 441 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 1, 88, 157 है. 

Omicron मामले भी बढ़े

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मामलों का आंकड़ा भी बढ़ा है. बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 8961 हो गए हैं. हालांकि कल के मुकाबले इन मामलों में सिर्फ 0.79 % की बढ़ोत्तरी है. कल ओमिक्रॉन के 8891 मामले दर्ज हुए थे. 

वैक्सीनेशन अभियान भी तेज

इस सबके बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 158.88 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के सबसे तेज टीकाकरण अभियानों में से एक है. अब जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन दी जाने की शुरुआत होने वाली है. 

मुंबई में कोरोना मामलों में कमी!

वहीं सबसे ज्यादा कोरोना मामलों से घिरे महाराष्ट्र और इसके मुंबई में कोरोना मामलों के कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि वहां 27 जनवरी से स्कूल खोले जा सकते हैं, क्योंकि अब मामलों में कमी आ रही है.