trendingPhotosDetailhindi4005546

Covid-19 : बीते 24 घंटों में 1,94,720 नए केस दर्ज, 60,405 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमण के मामले एक फिर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच रिकवरी रेट भी तेज हुआ है.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 12, 2022, 10:05 AM IST

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े लगातार चिंता भी बढ़ा रहे हैं. एक तरफ जहां वैक्सीनेशन ड्राइव तेज की जा रही है, वहां नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने पर भी विचार शुरू हो गया है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना मामले तेजी से बढ़ने की रिपोर्ट है.
 

1.सही समय पर करा लें टेस्ट

सही समय पर करा लें टेस्ट
1/5

कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे सटीक तरीका RT-PCR टेस्ट है. इसलिए जब भी आपके अंदर ये लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं. जिन लोगों में सर्दी के लक्षण दिखते हैं, उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. इसके साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि जब तक टेस्ट रिपोर्ट ना आ जाए और यह कंफर्म ना हो जाए कि आप कोरोना संक्रमित नहीं हैं, तब तक घर पर ही रहें.



2.अभी होनी है पूर्ण समीक्षा

अभी होनी है पूर्ण समीक्षा
2/5

अभी इसे प्री-प्रिंट पर पोस्ट किया गया है और इसकी पूर्ण समीक्षा नहीं हुई है. इस अध्ययन में ओमिक्रोन का SARS-CoV-2 के वुहान स्ट्रेन और अन्य चिंताजनक वेरिएंट्स के साथ पर्यावरणीय स्थिरता में अंतर का विश्लेषण किया गया है.



3.441 लोगों की मौत

441 लोगों की मौत
3/5

बीते 24 घंटों के अन्य आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत के मामले भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 441 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 1, 88, 157 है. 



4.सबसे ज्यादा मामलों वाले पांच राज्य

सबसे ज्यादा मामलों वाले पांच राज्य
4/5

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 21, 259 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले पांच राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.



5.रिकवरी रेट भी हुआ बेहतर

रिकवरी रेट भी हुआ बेहतर
5/5

इस बीच अच्छी बात ये है कि भारत में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 96.01% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 60, 405 मरीज ठीक हुए हैं. 



LIVE COVERAGE