trendingPhotosDetailhindi4006006

बीते 24 घंटों में मिले Covid के 2,71,202 नए मामले, ओमिक्रॉन केस भी 7 हजार के पार

 वैसे तो आज कोरोना महामारी से जंग की कहानी में एक अहम दिन है. आज ही के दिन से बीते साल वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई थी. फिर भी अब तक कोरोना का कहर थमा नहीं है. वैक्सीनेशन से राहत जरूर मिली, लेकिन अब भी कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानिए बीते 24 घंटों का हाल

  •  
  • |
  •  
  • Jan 16, 2022, 10:06 AM IST

डीएनए हिंदी:  वैसे तो आज कोरोना महामारी से जंग की कहानी में एक अहम दिन है. आज ही के दिन से बीते साल वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई थी. फिर भी अब तक कोरोना का कहर थमा नहीं है. वैक्सीनेशन से राहत जरूर मिली, लेकिन अब भी कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानिए बीते 24 घंटों का हाल

1.ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं

ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं
1/5

स्पेन के प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. इसमें लोगों को अस्पताल में रखने की जरूरत भी बहुत कम ही दिख रही है. हमें अब यह मानने में संदेह नहीं होना चाहिए कि यह महामारी अपने अंतिम स्वरूप की ओर जा रही है.



2.314 लोगों की मौत

314 लोगों की मौत
2/5

स्पेन की बात करें तो बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 314 लोगों की मौत के मामले भी दर्ज हुए हैं. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 16.28% है.  बीते 24 घंटों के दौरान 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं. 



3.441 लोगों की मौत

441 लोगों की मौत
3/5

बीते 24 घंटों के अन्य आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत के मामले भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 441 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 1, 88, 157 है. 



4.रिकवरी रेट

रिकवरी रेट
4/5

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है. भारत में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 94.51% है. बीते 24 घंटों के दौरान 1,38,331 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं.



5.दोनों डोज के बाद भी संक्रमण

दोनों डोज के बाद भी संक्रमण
5/5

बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच बीते तीन दिनों से हर दिन भारत में तीन लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के केस में भी इजाफा हो रहा है और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. 


 



LIVE COVERAGE