दुनिया में दस्तक दे रही Covid-19 की चौथी लहर, क्या है केंद्र सरकार का प्लान? जानें सबकुछ

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी पर सतर्क रहें.

| Updated: Mar 18, 2022, 11:38 AM IST

1

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 5 स्तरीय रणनीति का पालन करें. इस रणनीति में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कही गई है. 

2

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के कई देशों को अलर्ट किया था कि कोविड संक्रमण के खिलाफ अलर्ट रहें क्योंकि कुछ देश लॉकडाउन जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा था कि कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जो परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कई देशों ने टेस्टिंग की दर ही घटा दी है.
 

3

कोविड संक्रमण के मामले दुनियाभर में बीते एक महीने से गिर रहे थे. तभी बीते सप्ताह एक बार फिर तेज वृद्धि देखी गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि एशिया और चीन के कुछ हिस्सों में कोविड की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ऐसे में कुछ देशों को सतर्क होने की जरूरत है.

4

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,528 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. अब तक देश के कुल 4,30,04,005 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 29,181 है.
 

5

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 149 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,281 हो गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 29,181 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है.