trendingPhotosDetailhindi4020438

क्या दिल्ली में दस्तक दे चुकी है Covid-19 की चौथी लहर, क्यों आंकड़े बढ़ा रहे हैं चिंता?

दिल्ली में कोविड-19 के 517 नए केस सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.21 पर पहुंच गई है. 20 अप्रैल को DDMA की अहम बैठक होने वाली है.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 18, 2022, 08:51 AM IST

देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को 517 नए केस सामने आए हैं. अगर पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो 56 केस एक ही दिन में बढ़े हैं. कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.21 फीसदी हो गई है. नए आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.

1.क्या कहते हैं दिल्ली में संक्रमण के आंकड़े?

क्या कहते हैं दिल्ली में संक्रमण के आंकड़े?
1/5

दिल्ली में हर दिन कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं.  शनिवार को 416 नए कोविड केस सामने आए थे वहीं 2 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को भी दिल्ली में 366 नए केस सामने आए थे. गुरुवार को 325 कोविड केस सामने आए थे. 
 



2.दिल्ली में कोविड से अब तक कितने लोगों की मौत?

दिल्ली में कोविड से अब तक कितने लोगों की मौत?
2/5

कोविड के नए आंकड़े सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किए हैं. राजधानी अब तक कुल 18,68,550 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में कुल 26,160 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.



3.कोविड की चौथी लहर के लिए कितना तैयार है देश?

कोविड की चौथी लहर के लिए कितना तैयार है देश?
3/5

दिल्ली के अस्पतालों में सोमवार सुबह तक कोविड-19 मरीजों के लिए 9,662 बेड खाली हैं. 9,156 ऑक्सीजन बेड और 2,174 आईसीयू बेड खाली हैं. दिल्ली में कुल 1,246 आईसीयू बेड भी उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 964 कोविड-19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.



4.DDMA की अहम बैठक में क्या मास्क पर होगा फैसला?

DDMA की अहम बैठक में क्या मास्क पर होगा फैसला?
4/5

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) 20 अप्रैल को एक बैठक करने वाला है. DDMA फेस मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल को फिर से लागू करने पर विचार कर सकता है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 2 अप्रैल को एक आदेश में कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.



5.बढ़ाई जाए टेस्टिंग, मास्क पहनना बने अनिवार्य

बढ़ाई जाए टेस्टिंग, मास्क पहनना बने अनिवार्य
5/5

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के लक्षण सामने आने पर तत्काल लोग सही टेस्ट कराएं. फेस मास्क को अनिवार्य किया जाए. कोविड नियमों का पालन किया जाए तभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमेगी.



LIVE COVERAGE