गुड न्यूज: Omicron के खिलाफ भी असरदार है Covid Vaccine!
सरकार ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने और नए साल के जश्न में संयम बरतने की सलाह दी है.
दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस बात पर जोर दे रहे हैं टीकाकरण अभियान को तेज किया जाए. ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलने की दर तेज है लेकिन ऐसा नहीं है कि टीके इसके खिलाफ बेअसर हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड के टीके अन्य देशों की तुलना में सबसे तेज गति से लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर रोज औसतन 74 लाख 31 हजार वैक्सीन डोज दी जा रही हैं.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी कहा है कि कहा कि देश की 57 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को दोनों टीके लगाये जा चुके हैं वहीं 87.6 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. देश के 11 राज्यों में अभी तक ओमिक्रॉन के 101 मरीज सामने आए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट अभी तक दुनिया के 91 देशों में फैल चुका है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वेरियंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है. ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे और दक्षिणी अफ्रीका में ओमिक्रॉन के मरीज तेजी से बढ रहे हैं. लव अग्रवाल ने कहा है कि भारत में हर रोज कोविड-19 के दस हजार से कम केस सामने आ रहे हैं लेकिन यह जरूरी है कि लोग को महामारी के खिलाफ लडाई में लापरवाही न बरतें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड का टीका जरूर लगवायें और महामारी से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.