Covid-19 की चौथी लहर का खतरा! 24 घंटे में 1,247 नए केस, एक की मौत

देश में कोविड-19 की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कोविड संक्रमित 928 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं.

| Updated: Apr 19, 2022, 10:44 AM IST

1

देश में बीते 24 घंटे में कोविड के कुल 1,247 नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. अब तक कोविड की तीनों लहरों में करीब 5,21,966 लोग जान गंवा चुके हैं. कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 11,860 हो गई है.

2

संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़े अब राज्यों की चिंता बढ़ा रहे हैं. 24 घंटे के भीतर 928 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक कोविड संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या  4,25,11,701  हो गई है. कोविड के नए केस का आंकड़ा सोमवार की तुलना में 318 केस ज्यादा है.

3

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 0.03 फीसदी एक्टिव केस हैं. कोविड रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह दर 98.76 है. 

4

देश में वैक्सीन की 186.72 डोज दी जा चुकी है. 24 घंटे के भीतर 4,01,909 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

5

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोविड संक्रमित आबादी की संख्या 504.9 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है. वहीं जबकि 6.19 मिलियन से अधिक लोगों ने जान गंवाई है. 11 बिलियन लोगों का दुनियाभर में टीकाकरण हुआ है.