trendingPhotosDetailhindi4019010

5 राज्यों में बढ़ते Covid-19 केस ने केंद्र की बढ़ाई चिंता, राज्यों को दी यह चेतावनी

केरल में बीते सप्ताह कोविड के 2,321 नए केस सामने आए हैं. यह संक्रमण के कुल मामलों का 31.8 फीसदी हिस्सा है.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 09, 2022, 10:09 AM IST

चीन और अमेरिका में कोविड (Covid-19) की चौथी लहर सामने आने के बाद अब केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 5 राज्यों को चेतावनी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है कि कुछ राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं.

1.राज्य करें मूल्यांकन, क्यों बढ़ रहे हैं केस?

राज्य करें मूल्यांकन, क्यों बढ़ रहे हैं केस?
1/6

स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी आर्थिक, सामाजिक गतिविधियों को तेज कर रहे हैं. राज्यों को मूल्यांकन करने की जरूरत है. राज्यों को अपने रिस्क मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना होगा. कोविड पर मजबूत प्रबंधन की राज्यों को जरूरत है.



2.किन राज्यों ने केंद्र सरकार को लिखा है पत्र?

किन राज्यों ने केंद्र सरकार को लिखा है पत्र?
2/6

स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा की राज्य सरकारों को पत्र लिखा है. इन राज्यों में ही कोविड के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि इन राज्यों में मामूली बढ़त ही देखने को मिल रही है लेकिन केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है.



3.केरल ने बढ़ाई है चिंता?

केरल ने बढ़ाई है चिंता?
3/6

केरल में कुल 2,321 नए केस बीते सप्ताह सामने आए हैं. केरल में देश के 31.8 फीसदी केस हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15.53 फीसदी हो गई है. पहले यह दर 13.45 फीसदी थी.



4.दिल्ली में बढ़ रहे केस

दिल्ली में बढ़ रहे केस
4/6

दिल्ली में भी संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं. दिल्ली में कुल 11.33 फीसदी कोविड केस हैं. बीते सप्ताह कोविड पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है. संक्रमण दर 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है.



5.हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम में क्या है स्थिति?

हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम में क्या है स्थिति?
5/6

हरियाणा ने साप्ताहिक नए मामलों में वृद्धि दर्ज की है. हरियाणा में देश के कुल 5.70 प्रतिशत केस हैं. राज्य में भी बीते सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.06 फीसदी तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते सप्ताह कुल 794 नए केस सामने आए थे. यह देश के कुल मामलों का 10.9 प्रतिशत है. राज्य में भी बीते सप्ताह पॉजिटिविटी रेट भी 0.39 प्रतिशत से बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई है. मिजोरम में बीते सप्ताह 814 नए केस सामने आए थे. यह भारत के कुल मामलों का 11.16 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट भी 14.38 प्रतिशत से बढ़कर 16.48 प्रतिशत हो गई है.



6.केंद्र ने राज्यों से क्या कहा?

केंद्र ने राज्यों से क्या कहा?
6/6

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तभी राज्यों में हालात संभलेंगे. 



LIVE COVERAGE