Covid-19 के बढ़ने लगे केस फिर भी चौथी लहर को क्यों खारिज कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

देश में Covid-19 के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. हर दिन 1500 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञ चौथी लहर की दस्तक से इनकार कर रहे हैं.

देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. हर दिन 1,500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो रहे हैं. ज्यादतर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देश कोविड की चौथी लहर से अभी दूर है. देश में कोविड की चौथी लहर ने दस्तक नहीं दी है.

मेरठ में एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित


वहीं मेरठ में एक ही परिवार के दस सदस्यों के संक्रमित होने के बाद यहां भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल यहां संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है.

राज्य सख्त कर रहे हैं Covid-19 प्रोटोकॉल

देश में हर दिन औसतन 1,500 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. 3 केस से 3 लाख तक पहुंचने वाला यह संक्रमण बेहद तेजी से फैसला है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार गहराते कोविड संकट पर DDMA ने एक बैठक की. दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. दूसरे राज्य भी ऐसी ही पाबंदियां लागू कर रहे हैं. यूपी, हरियाणा और दिल्ली में मास्क को अनिवार्य किया गया है.

क्यों बढ़ी है चिंता?

वैश्विक स्तर पर XE वैरिएंट के सामने आने के बाद देश में भी कोविड की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता में हैं लेकिन कुछ लोगों ने अभी चौथी लहर की आशंका को खारिज कर दिया है. 

कैसे संक्रमण से बचेंगे लोग?

डॉक्टर गंगाखेडकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चौथी लहर है. दुनिया में बीए.2 वेरिएंट का असर दुनिया भर के लोगों पर पड़ा है. हम लोग अनिवार्य मास्क के इस्तेमाल से बच रहे हैं. अगर लोग मास्क लगाएंगे तो कोविड की चौथी लहर से बचे रहेंगे.'

बुजुर्ग जरूर पहनें मास्क

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें संक्रमण का खतरा अधिक है वह जरूर फेस मास्क पहनें. जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की डोज नहीं ली है या जो लोग कोविड संक्रमित हो गए हैं उन्हें मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
 

कब चौथी लहर देगी दस्तक?

IIT कानपुर की स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोविड की चौथी लहर जुलाई तक देश में दस्तक दे सकती है. अब तक IIT कानपुर की स्टडी 2 बार से बहुत सटीक बैठती रही है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि कोविड की चौथी लहर जुलाई में दस्तक देगी. यह भी शुरुआत है.