Health Experts: अगले महीने Peak पर होगी Omicron Wave, हर दिन आएंगे पांच लाख केस
अमेरिका के एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने दावा किया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम घातक साबित होगा.
| Updated: Jan 08, 2022, 12:52 PM IST
1
अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4, 84, 213 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 69,959 रिकवरी हुई हैं तो 277 लोगों की मौत हो गई है.
2
क्रिस्टोफर मरे ने कहा, 'भारत में रिकॉर्ड स्तर पर ज्यादा केस सामने आएंगे. ऐसा हो सकता है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर न हो. अगले महीने से हर दिन 5 लाख नए केस सामने आ सकते हैं.'
3
कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि भारत में अब अब हाइब्रिड इम्यूनिटी (Hybrid Immunity) की वजह से ओमिक्रॉन असरदार होगा. जब क्रिस्टोफर मरे से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के दोनों वेरिएंट डेल्टा और बीटा फैला था. वहां से हमें कुछ सीख मिली है. टीकाकरण (Vaccination) हमें बेहतर इम्युनिटी देता है. इससे अस्पतालों में भर्ती होने और मौत के मामले कम होते हैं. अगर भारत में ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर आती है तो डेल्टा की तुलना में कम मौतें होंगी. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी घटेगी.'
4
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृत्युदर पर क्रिस्टोफर मरे ने कहा, '85.2 फीसदी संक्रमण में कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती होने और मौत होने की दर कम होने की उम्मीद की जा सकती है. कोरोना संक्रमण अपने चरम स्तर पर भी पहुंच जाए तो भी डेल्टा वेव की तुलना में एक चौथाई कम मौतें होंगी.'
5
अब देश भर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8,21,446 हो गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 97827 मामले बढ़े हैं. इस सबके बीच वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेज की जा रही है. बीते 24 घंटे में 92,07, 700 वैक्सीन लगाई गई हैं. देश भर में अब तक 152 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं
6
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए हैं. दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए हैं.