Covid-19: नहीं थमा है कोविड संकट, ओमिक्रोन के इस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

Omicron के सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 से कुछ लोग संक्रमित हुए हैं. नए वेरिंट ने चिंता बढ़ा दी है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 23, 2022, 02:31 PM IST

1

केंद्रीय निकाय (INSACOG) ने देश में ओमिक्रोन के दो सब-वेरिएंट BA.4 और B.A5 की पुष्टि की है. इनमें से एक मरीज तमिलनाडु में जबकि दूसरा तेलंगाना में मिला है. स्वास्थ्य विभाग वहां के हालात पर नजर रख रहा है.

2

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने रविवार को कहा है कि तमिलनाडु की एक महिला वायरस के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमित हुई है. संक्रमित महिला में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है. महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है.

3

INSACOG ने कहा है कि तेलंगाना में 80 साल का एक बुजुर्ग ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA. 5 से संक्रमित हुआ है. बुजुर्ग शख्स में ओमिक्रोन के हल्के लक्षण देखे गए हैं. संक्रमित मरीज को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं. संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

4

 BA. 5 और  BA. 4 संक्रमण के मामले सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आए थे. अब इस वेरिएंट से दूसरे देशों में भी लोग संक्रमित हुए हैं.

5

BA. 5 और  BA. 4 के अब तक देश में कुल 3 संक्रमण के केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता में हैं कि यह वेरिएंट बेहद संक्रामक है. हालांकि ज्यादातर मामलों में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है.