trendingPhotosDetailhindi4003067

देश में कब Peak पर होगी Coronavirus की तीसरी लहर? जानें

देश में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 358 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 88 केस हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 24, 2021, 12:41 PM IST

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों ने कुछ पाबंदियां लागू की हैं. सरकारें लोगों से अपील कर रही हैं कि भीड़ से बचें और कोविड नियमों का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजेशन पर भी स्थानीय प्रशासन जोर दे रहा है. ऐसे में कब कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर पर एक स्टडी सामने आई है.

1.तेजी से बढ़ेगा संक्रमण का ग्राफ

तेजी से बढ़ेगा संक्रमण का ग्राफ
1/5


कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. एनके अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इसके नए वेरिएंट का प्रसार तेजी से हो रहा है. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में इस वक्त 75 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने वाला है.  



2.10 करोड़ बच्चों को लगनी है वैक्सीन

10 करोड़ बच्चों को लगनी है वैक्सीन
2/5

जनगणना 2011 के अनुसार देश में 15 साल के बच्चों की कुल संख्या दो करोड़ से ज्यादा है. इसी तरह 16, 17 और 18 साल के बच्चों की संख्या भी लगभग तीन करोड़ है. यदि 15 से 18 साल के बच्चों की कुल संख्या देखी जाए तो ये आंकड़ा लगभग 10 करोड़ नजर आता है. 



3.कैसे की गई स्टडी?

कैसे की गई स्टडी?
3/5

रिसर्च टीम ने तीसरी लहर का अनुमान लगाने के लिए गॉसियन मिक्सचर मॉडल (Gaussian Mixture model) का इस्तेमाल किया है. यह एक सांख्यिकीय उपकरण ( Statistical Tool) का इस्तेमाल किया है. 



4.कई देशों में फैल रहा है ओमिक्रॉन

कई देशों में फैल रहा है ओमिक्रॉन
4/5

स्टडी में देश में आशंकित तीसरी लहर का अनुमान लगाने के लिए भारत में पहली और दूसरी लहरों के आंकड़े और कई देशों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर अध्ययन किया गया है. शोधकर्ताओं का दावा है कि यह लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी.



5.30 जनवरी से बढ़े थे दूसरी लहर में केस

30 जनवरी से बढ़े थे दूसरी लहर में केस
5/5

शोधकर्ताओं ने कहा है कि स्टडी के मुताबिक शुरूआती तारीख 30 जनवरी, 2020 से 735 दिनों के बाद मामले बढ़ गए थे, जब भारत ने कोरोना के अपने पहले आधिकारिक मामले की सूचना दी थी. कोरोना के मामले 15 दिसंबर, 2021 के आसपास बढ़ने लगे हैं और तीसरी लहर पीक पर 3 फरवरी, 2022 को होगी. गणित और सांख्यिकी विभाग, IIT Kanpur से तैयार की गई शोध टीम में सबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभरा शंकर धर और शलभ शामिल हैं. (IANS इनपुट के साथ.)



LIVE COVERAGE