घुटने तक बर्फ में LoC पर Covid Vaccine लगाते स्वास्थ्यकर्मी, आप भी करेंगे सलाम

एलओसी के पा गुरेज वैली में इन दिनों घुटनों तक बर्फ जमी हुई है. इसके बाद भी स्वास्थ्यकर्मी पूरी सुरक्षा के साथ कोविड वैक्सीन लगा रहे हैं.

| Updated: Jan 21, 2022, 10:18 PM IST

1

स्वास्थ्यकर्मी अपना फर्ज निभाने के लिए रोज 10 से 12 किमी. तक की चढ़ाई रोज पार करते हैं. गांव के सभी लोगों को वैक्सीन देना, जम्मू-कश्मीर के हेल्थ डिपार्टमेंट का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी लोग अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं. 

2

स्वास्थ्यकर्मी बशीर टेरो कहते हैं, 'वैक्सीनेशन जबसे शुरू हुआ है, हम पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं. भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से हमें बहुत सी कठिनाइयां भी हो रही हैं लेकिन हम अपने लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं. एलओसी के आस-पास के सभी गावों तक हम वैक्सीनेशन मिशन को पहुंचा रहे हैं.'
 

3

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के साथ उनकी 12 सदस्यों की टीम गुरेज वैली के हर गांव के हर सदस्य को वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम में जुटी है. कुछ इलाकों की चढ़ाई बहुत मुश्किल है और बर्फबारी की वजह से यह और मुश्किल हो जाती है. इस टीम का कहना है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में हम जुटे हैं. 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज और 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाने का काम जोर-शोर से जारी है. 

4

बीएमओ गुरेज डॉक्टर ताहिरा नजीर ने बताया कि 700 के करीब रजिस्ट्रेशन 15-18 आयु वर्ग के लिए हमें मिले हैं. हम स्थानीय लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि वैक्सीन लगाने में हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं. ग्रामीण हमारे मिशन के साथ जुटे हैं और इसमें सहयोग कर रहे हैं.

5

स्थानीय लोगों ने भी माना कि खराब मौसम और मुश्किल परिस्थितियों के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल टीम ने कोविड वैक्सीनेशन मिशन को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है. 

इनपुट और तस्वीरें: ख़ालिद हुसैन