Cyber Fraud: पैन अपडेट के लिए क्लिक करना पड़ा भारी, खाते से उड़ गए 1.80 लाख, ठगी से कैसे बचें?
आधार और पैन कार्ड अपडेट से जुड़े हुए फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आते हैं. फर्जी लिंक पर क्लिक करना आपका नुकसान करा सकता है.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 18, 2022, 07:31 AM IST
साइबर ठग इन दिनों फिशिंग लिंक का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक लिंक आता है जिसमें आपकी गोपनीय जानकारियां आप खुद ही फिल कर देते हैं. डीटेल्स भरने के बाद जैसे ही लिंक को क्लिक करते हैं सारा पैसा चला जाता है. मुंबई की इस महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. जैसे ही महिला ने उस लिंक को क्लिक किया, उसके फोन का कंट्रोल ठगों के हाथ में चला गया और उन्होंने इत्मीनान से खाते से सारे पैसे निकाल डाले.
साइबर ठगी का शिकार हुई महिला ने मुंबई (Mumbai) के सांताक्रूज (santacruz) पुलिस स्टेशन में 16 मई को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 9 मई को विले पार्ले (वेस्ट) में बने अपने दफ्तर में काम कर रही थी. उसी दौरान उसके फोन पर एक लिंक के साथ टेक्सट मैसेज मिला. इस मैसेज में उसे अपना पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कहा गया था.
साइबर एक्सपर्ट्स और पुलिस अधिकारी बार-बार कहते हैं कि धोखाधड़ी (Cyber Fraud) के इस तरह के मामलों में लोगों की लापरवाही ही उनका नुकसान कराती है. उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि कोई भी बैंक पैन या आधार अपडेट करने के लिए फोन पर इस तरह लिंक नहीं भेजता और न ही किसी को फोन करता है. अगर कहीं से कभी इस तरह का कॉल या मैसेज के साथ लिंक आए तो समझ जाना चाहिए कि साइबर फ्रॉड के जाल में आप फंस रहे हैं. ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें.
साइबर पुलिस के मुताबिक ओटीपी कभी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. कोई भी ऐसे ऑफर की लालच में नहीं आना चाहिए जिसमें आपको बेहद महंगे ऑउफऱ दिए जाएं. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें. कभी किसी लिंक पर अगर आप क्लिक कर दें तो भूलकर भी डीटेल्स शेयर न करें. ज्यादातर फ्रॉड ओटीपी के जरिए हो रहे हैं, ऐसे में आपको ज्यादा सावधान होने की जरूरत है.