दिल्ली में उफान पर यमुना, अब तक नहीं थमी बाढ़, लोगों का निकलना मुहाल, देखें तस्वीरें

दिल्ली में आई बाढ़ ने राष्ट्रीय राजधानी में जनजीवन ठप कर दिया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. निचले इलाके पानी में डूबे हैं. यमुना प्रभावित इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 07:51 PM IST

1

दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ ने स्थिति भयावह कर दी है. ITO में नालियां क्षतिग्रस्त हैं. सेना के जवानों ने मरम्मत का काम संभाल लिया है. तीन दिन पहले दिल्ली में बारिश का 24 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. यमुना का स्तर शुक्रवार दोपहर तक 3 बजे घटकर 208.25 मीटर पर आ गया है. शहर के कई इलाके जलमग्न हैं.
 

2

दिल्ली के निचले यमुना प्रभावित इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति बन गई है.
 

3

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से लालकिले के भीतर पानी घुस गया है. लालकिला रोड भी बुरी तरह बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहा है.
 

4

दिल्ली में आईटीओ में जलजमाव बढ़ गया है. आईटीओ और राजघाट क्षेत्रों में बाढ़ के कारण अधिकारियों को ट्रैफिक की आवाजाही रोकनी पड़ी है.
 

5

यमुना में आई बाढ़ की वजह से लोग बेहद परेशानी से जूझ रहे हैं. लोगों के गले तक पानी आ गया है. लोग गाड़ी लेकर सड़क पर निकल तो रहे हैं पर उन्हें पानी में डूबकर ही गुजरना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर पुलिस लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.