Delhi Trade Fair 2024: आ गई दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तारीख, जानें कब होगा शुरू और क्या रहेगा खास

Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली में हर साल लगने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का क्रेज युवाओं में बहुत ज्यादा होता है. हर साल इसका इंतजार किया जाता है. इस बार भी यह मेला 14 नवंबर से शुरू हो रहा है.

कुलदीप पंवार | Updated: Nov 12, 2024, 06:15 PM IST

1

दिल्ली ट्रेड फेयर में हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग राज्यों के पवेलियन बनाए गए हैं. साथ ही उसमें इंटरनेशनल स्टॉल्स को भी जगह दी गई है. ऐसे में आपको एक ही छत के नीचे देशी-विदेशी हर तरह के प्रॉडक्ट्स की खरीद करने का मौका मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको बड़ी संख्या में ऐसे प्रॉडक्ट्स की भी जानकारी मिलेगी, जो जल्द ही बाजार में उतारे जाएंगे.

2

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. आम लोगों के लिए प्रगति मैदान में भैरो रोड पर गेट नंबर 3 और 4 से एंट्री रखी जाएगी, जबकि मथुरा रोड पर गेट नंबर 6 और 10 से एंट्री मिलेगी. आम आदमी सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक ट्रेड फेयर में एंट्री ले पाएंगे.

3

हर साल की तरह ही इस बार भी मेले में अलग-अलग दिनों के लिए टिकटों की कीमत भी अलग तरह की रहेगी. शुरुआती दिनों में टिकट 150 रुपये का एडल्ट्स के लिए और 60 रुपये का बच्चों के लिए होगा. यही दाम वीकेंड यानी शनिवार-रविवार के लिए भी लागू होंगे. हालांकि 19 नवंबर से ये टिकट घटकर 80 रुपये और 40 रुपये के रह जाएंगे.

4

  • ट्रेड फेयर के टिकट आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आप भारत मंडपम की मोबाइल ऐप पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं, जो क्यूआर कोड फॉर्म में आपको मिलेगा. 
  • साथ ही टिकट बिक्री के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ भी आयोजकों का टाई-अप हुआ है. आप Delhi Metro की ऑफिशियल ऐप यानी मोमेंटम 2.0 और दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप पर आप टिकट खरीद सकते हैं. 
  • इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की वेबसाइट www.indiatradefair.com पर भी जाकर आप इस आयोजन का टिकट खरीद सकते हैं.
  • दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.itpo.autope.in पर भी आप ट्रेड फेयर के टिकट अपने लिए खरीद सकते हैं. 

5

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट आप लाइन में लगकर ऑफलाइन तरीके से भी खरीद सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशनों पर ये टिकट बेचने की व्यवस्था की गई है. खास बात ये है कि सभी मेट्रो लाइन के आखिरी स्टेशन यानी जहां ट्रेन खत्म होती है और सभी इंटरचेंज स्टेशन यानी जहां से आप दूसरी लाइन की मेट्रो पकड़ सकते हैं, उन पर भी ये काउंटर बनाए गए हैं.