मुगलों का तोहफा हैं भारत की ये भव्य और खूबसूरत इमारतें

मुगलों ने कई सालों तक भारत पर शासन किया. इस दौरान उन्होंने कई खूबसूरत और भव्य इमारत का निर्माण करवाया.

मुगलों के शासनकाल के दौरान बाबर से लेकर औरंगजेब तक एक के बाद एक मुगल शासकों ने शासन किया. शासन काल के दौरान अलग-अलग मुगल बादशाहों ने भारत की अलग-अलग जगह पर कुछ बेहद खूबसूरत इमारतों का निर्माण करवाया.

Taj Mahal

आगरा में स्थित ताजमहल का निर्माण बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्निय मुमताज की याद में 1632 में करवाया था. 
 

Shalimar Bagh

श्रीनगर में बना खूबसूरत शालीमार बाग बादशाह जहांगीर ने अपनी पत्नी नूरजहां के लिए बनवाया था. 
 

Fatehpur Sikri

लाल बलूआ पत्थर से बना भाव्य फतेहपुर सीकरी अकबर ने 1986 में बनवाया था. 
 

Jama Masjid

प्रमुख मस्जिदों में से एक दिल्ली की जामा मस्जिद को शाहजहां ने 1644 से 1656 के बीच बनवाया था. 
 

Buland Darwaza

गुजरात में जीत हासिल करने के बाद अकबर ने 1575 में बुलंद दरवाजे का निर्माण करवाया था.
 

Agra Fort

1573 में आगरा के किले का निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था.