सावधान! Genz वर्क प्रेशर से हो रही डिप्रेशन का शिकार, जानें क्या है इसका सबसे बड़ा कारण

आजकल युवा तेजी से तनाव के कारण डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं और इस वजह से वह गलत कदम भी उठा लेते हैं.

आजकल की जनरेशन के बच्चे छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं और यही धीरे-धीरे डिप्रेशन का कारण बन जाता है. चलिए आज हम इसके कारण के बारे में जानते हैं.  
 

Shocking news From Corporate

काम का तनाव आजकल काफी आम हो गया है. हाल ही में कॉर्पोरेट से कुछ चौंका देने वाली खबरें सामने आई हैं.  
 

GenZ

आजकल की जनरेशन के बच्चों में काम का प्रेशर ज्यादा दिखाई दे रहा है, जिसके चलते लोग गलत कदम भी उठा रहे हैं. 
 

Wrong Steps

काम का तनाव, घर में सभी चीजें मैनेज करना आदि. इन सब में युवाओं को कठिनाई महसूस हो रही है और इसी कारण लोग सुसाइड जैसे कदम उठा रहे हैं.  
 

Personal-Professional Life Balance

इसका सबसे बड़ा कारण है कि युवा वर्क लाइफ और अपनी निजी जिंदगी को ठीक तरह से मैनेज नहीं कर पा रही हैं.  
 

Share Your Problems

अगर आपको भी काम का प्रेशर फील होता है तो इसे मन में न रखें बल्कि अपने किसी निजी कलीग से इस विषय पर चर्चा करें. 
 

Time For Yourself

काम के अलावा आपको जो चीज पसंद है आप उसके लिए रोज थोड़ा सा समय निकालें. ऐसा करने से आपका माइंड रिलैक्स रहेगा. 
 

Don't Take Stress

किसी भी काम को बिना जल्दबाजी के और बिना स्ट्रेस लिए करें तनाव लेने से काम बनने की बजाय बिगड़ जाता है.