नीचे ट्रेन, ऊपर शॉपिंग मॉल, कैसा नजर आएगा 498 करोड़ में बनने वाला गोरखपुर रेलवे स्टेशन? देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. रेलवे स्टेशन की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाली है.
| Updated: Jul 05, 2023, 06:00 PM IST
1
नया रेलवे स्टेशन अपनी पुरानी विरासत को भी कायम रखेगा और आधुनिक भी होगा. गोरखपुर के प्रतीक स्थलों की छाप भी नए रेलवे स्टेशन में नजर आएंगी. यह प्रोजेक्ट ढाई साल में पूरा होगा.
2
रेलवे स्टेशन पर भीषण भीड़ होती है. यहां भीड़ मैनेजमेंट का पूरा ख्याल रखा गया है. नए रेलवे स्टेशन के जरिए अगले 50 वर्षों तक यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने की योजना बनाई गई है. भीड़ प्रबंधन नए स्टेशन का मंत्र है. नया गोरखपुर रेलवे स्टेशन 6,300 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला होगा. अगर एक समय में 3,500 लोग भी इकट्ठे हो जाएं तो भी स्थिति नियंत्रण में रहेगी.
3
नए प्रोजेक्ट के तहत इस रेलवे स्टेशन पर होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्पिटल की सुविधाएं होंगी.
4
अब तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की बड़ी समस्या थी. अब दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.
5
गोरखपुर रेलवे स्टेशन, अपने पुराने धरोहरों और प्रतीक चिह्नों को नहीं भूलेगा. नए प्रोजेक्ट भी इसकी समृद्ध विरासत का पूरा ख्याल रखा जाएगा.