trendingPhotosDetailhindi4004138

Happy New Year 2022: मुंबई, चेन्नई, कोलकाता... देखें, कहां कैसे हुआ नए साल का स्वागत

अलग-अलग शहरों में नए साल का स्वागत धूमधाम से हुआ. कहीं चर्च में प्रेयर हुई, तो कहीं गुरुद्वारे पहुंचे लोग. जोरदार अंदाज में नया साल मनाया गया है.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 01, 2022, 10:54 AM IST

नए साल का जश्न और स्वागत अलग-अलग अंदाज में भारत के कोने-कोने में हुआ. कहीं लोगों ने मंदिर, गुरुद्वारे जाकर सुख-शांति की कामना की, तो कहीं रोशनी और आतिशबाजी हुई. दिल्ली से लेकर चेन्नई तक नए साल का जश्न हर ओर दिखा.

1.स्वर्ण मंदिर पहुंच लोगों ने टेका मत्था

स्वर्ण मंदिर पहुंच लोगों ने टेका मत्था
1/6

अमृतसर में गोल्डन टेंपल बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. नए साल की वजह से गुरुद्वारे का खास तरीके से सजाया भी गया था.



2.चेन्नई में पुलिसवालों ने बांटी मिठाई

चेन्नई में पुलिसवालों ने बांटी मिठाई
2/6

नए साल के स्वागत में चेन्नई में पुलिसवालों ने सड़कों पर मिठाई बांटी. शहर के अन्ना चौराहे की सजावट देखने लायक थी. कोविड प्रोटोकॉल की वजह से लोग घरों से कम बाहर निकले.



3.कच्छ में BSF जवानों ने बोनफायर और पूजा से किया स्वागत

कच्छ में BSF जवानों ने बोनफायर और पूजा से किया स्वागत
3/6

परिवार से दूर सीमा पर डटे BSF जवानों ने भी उत्साह से नए साल का स्वागत किया. इस मौके पर कैंप में बोनफायर किया गया और जवानों ने पूजा की. 



4.महाकाल में भस्म आरती कर की गई प्रार्थना

महाकाल में भस्म आरती कर की गई प्रार्थना
4/6

नए साल पर महाकाल में भस्म आरती देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे. भस्म आरती में देशवासियों के लिए सुख और मंगल की कामना की गई.



5.रोशनी में डूबी दिखी मायानगरी मुंबई

रोशनी में डूबी दिखी मायानगरी मुंबई
5/6

ओमिक्रॉन संकट की वजह से मुंबई में इस बार बड़े लेवल पर पार्टी और सामूहिक आयोजन नहीं हुए. हालांकि, पूरे शहर की सजावट देखने लायक रही. जगह-जगह पर आतिशबाजी भी की गई. मुंबई के CST टर्मिनल की सजावट भी खास रही.



6.पुड्डुचेरी में चर्च में की गई प्रार्थना

पुड्डुचेरी में चर्च में की गई प्रार्थना
6/6

नए साल के मौके पर पुड्डुचेरी के चर्च में खास प्रार्थना की गई. प्रदेश के सीएम ने भी चर्च जाकर प्रार्थना की.



LIVE COVERAGE