Snowfall in Kashmir: घाटी में भारी बर्फबारी, कई उड़ानें रद्द, परीक्षाएं भी हुई स्थगित
पहाड़ों से मैदानों तक कश्मीर बर्फ के कालीन से ढक गई है. यहां भारी बर्फबारी के चलते आम जनजीवन एक बार फिर बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
| Updated: Feb 23, 2022, 04:25 PM IST
1
प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर कम से कम छह उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि कई अन्य उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. इसके अलावा बनिहाल से बारामुला के लिए ट्रेन सेवाओं को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया.
2
श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है जिसका असर सड़कों, पेड़ों से लेकर चलते वाहनों तक पर देखा जा रहा है. यहां मंगलवार रात से शुरू होकर बुधवार सुबह तक कई इलाकों में आठ इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई.
3
इधर खराब मौसम को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय ने आज यानी बुधवार को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी यूजी, पीजी और व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक SKIMS ने बताया कि स्थगित किए गए प्रश्नपत्रों की नई तारीखों की सूचना जल्द जारी की जाएगी.
4
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बर्फबारी की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. IMD के मुताबिक, कश्मीर और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी होते रहने की संभावना है.
5
वहीं यातायात अधिकारियों ने लोगों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार को यात्रा करने से पहले नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की सलाह दी है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. लोग ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट जम्मू 0191-2459048, ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन 9419993745, ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट श्रीनगर 0194- 2450022, 2485396 से संपर्क कर सकते हैं.