Photos: Delhi से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक ऐसे चलेगी हाई स्पीड ट्रेन, हवाई जहाज जैसा होगा सिटिंग अरेंजमेंट

देश की पहली रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन का लुक सामने आया है.

यह हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली से मेरठ तक चलेगी जो दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में-

हवाई जहाज जैसा होगा सिटिंग अरेंजमेंट

ट्रेन में कुल 6 डिब्बे होंगे जो आने वाले समय में बढ़ाकर नौ भी किए जा सकते हैं. इनमें से एक डिब्बा पूरी तरह से प्रीमियर क्लास होगा. साथ ही हर एक डिब्बे में हवाई जहाज जैसा सिटिंग अरेंजमेंट रहेगा.
 

एक घंटे से भी कम समय में तय होगी दिल्ली से मेरठ की दूरी

ट्रेन के जरिए दिल्ली से मेरठ तक का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकेगा. इस दौरान कुल 1500 यात्री एक बार में यात्रा कर सकेंगे. 
 

ट्रायल इसी साल के अंत में

दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक यह रूट 82 किलोमीटर लंबा होगा. इस प्रोजेक्ट को 30,274 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. ट्रेन का ट्रायल इसी साल के अंत में किए जाने की बात कही जा रही है.
 

मेट्रो से 3 गुना रफ्तार

ट्रेन की रफ्तार मेट्रो से 3 गुना ज्यादा होगी. साथ ही इसमें WiFi की सुविधा भी दी गई है.
 

रहेगा यह रूट

खास बात यह है कि इस आरआरटीएस प्रोजेक्ट से दिल्ली के दो प्रमुख रेलवे स्टेशन सराय कालेखां और आनंद विहार टर्मिनल भी कनेक्ट होंगे. ट्रेन सराय कालेखां से शुरू होकर न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, मेरठ नॉर्थ से होती हुई मोदीपुरम तक जाएगी.