trendingPhotosDetailhindi4005188

Photos: Himachal Pradesh में भारी बर्फबारी, 400 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा सड़कें बंद हुई हैं. चंबा और किन्रौर में भी भारी बर्फबारी हुई है.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 09, 2022, 02:53 PM IST

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी (Snowfall) जारी है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. कई पर्यटक भी फंस गए हैं. हिमाचल घाटी पूरी तरह से बर्फ के चादर में लिपटी नजर आ रही है. पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं.

1.हिमाचल प्रदेश की 400 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश की 400 सड़कें बंद
1/6

हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी मध्यम से भारी बर्फबारी जारी रही, जिसकी वजह से 400 से अधिक सड़कें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक किन्नौर (Kinnaur) जिले की सड़कें और शिमला (Shimla) जिले के नारकंडा, जुब्बल, खरापाथर, रोहड़ू और चौपाल जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी बर्फबारी हुई है.



2.इन राज्यों में हुई बर्फबारी

इन राज्यों में हुई बर्फबारी
2/6

उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बीते दो दिन से पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश देखी गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दो-तीन दिनों के दौरान काफी तेज बर्फबारी भी हुई है. 



3.बर्फ की चादर में लिपटीं सड़कें

बर्फ की चादर में लिपटीं सड़कें
3/6

पिछले 24 घंटों में कुल्लू, चंबा, सिरमौर, शिमला, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. सड़कें बर्फ में ढंकी नजर आ रही हैं.



4.गाड़ियों पर जमी बर्फ

गाड़ियों पर जमी बर्फ
4/6

मनाली के ऊपरी इलाकों में भी भारी हिमपात की वजह से ट्रैफिक बंद है. सड़कों को बंद कर दिया गया है. सड़कों पर सिर्फ बर्फ पसरी नजर आ रही है. कई गाड़ियां बर्फ में पूरी तरह से ढक गई हैं.



5.सोमवार को होगी भारी बर्फबारी

सोमवार को होगी भारी बर्फबारी
5/6

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि बताया कि सोमवार तक राज्य में मध्यम से भारी हिमपात होने की संभावना है.



6.लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा सड़कें प्रभावित

लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा सड़कें प्रभावित
6/6

राज्य के ज्यादातर निचले इलाकों, खासकर सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है.
अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क अवरुद्ध होने की खबरें लाहौल और स्पीति जिले से हैं, इसके बाद चंबा, किन्नौर, शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिले हैं. (फोटो क्रेडिट- Twitter/@PoliceShimla @himachalmausam)



LIVE COVERAGE