रामलला के विराजने पर कैसी दिख रही है अयोध्या, तस्वीरों में देखें

अयोध्या में रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. उनके स्वागत में अयोध्या नगरी ऐसी सजी है कि लोग अपलक रामलला की जन्मभूमि देख रहे हैं. देखिए तस्वीरें.

अभिषेक शुक्ल | Updated: Jan 22, 2024, 11:20 AM IST

1

रामलला की अयोध्या पूरी तरह से सज चुकी है. सरयू घाटों को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है. अयोध्या के पुराने मंदिर में नए को मात दे रहे हैं.

2

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. लाखों लोग अयोध्या में उमड़े हैं. देश के बड़े दिग्गजों का जुटान धर्मनगरी अयोध्या में हुआ है. उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी से लेकर एनएसजी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

3

अयोध्या की गलियां बहुत सुंदर तरीके से सजाई गई हैं. जगह-जगह पेंटिंग की गई है. अयोध्या की सुंदरता देखते ही बन रही है.

4

राम मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए लाखों लोग आए हैं. जन्मभूमि मंदिर में अलौकिक नजारा नजर आ रहा है.

5

भगवान राम की नगरी अयोध्या में ध्वज पताकाएं लहरा रही हैं. जगह-जगह राम के नारे गूंज रहे हैं. 

6

अयोध्या में देशभर से संत जुटे हैं. जगह-जगह उत्सव मनाया जा रहा है.
 

7

सरयू के घाटों पर राम के भक्त जुटे हैं. जगह-जगह नौकाओं को सजाया गया है. (सभी तस्वीरें- PTI)