'अप्रैल' के महीने में IAS टीना डाबी की दूसरी शादी, कब हुआ प्यार, कब तलाक...जानिए पूरी कहानी

यह महज संयोग है या कुछ और...अप्रैल के जिस महीने में आईएएस टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से शादी की, उसके ठीक 4 साल बाद वह दूसरी शादी के बंधन में बंध गईं.

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का शुक्रवार शाम जयपुर में रिसेप्शन चर्चा का विषय बन गया. बाइस गोदाम स्थित होटल में आयोजित समारोह में कई टॉप ब्यूरोक्रेट्स और पॉलिटिशियन मौजूद रहे. शादी बुधवार को हुई थी. दोनों ने सादे समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर कसमें लीं. इनकी फोटोज शुक्रवार को रिसेप्शन के बाद सामने आईं. टीना डाबी की यह दूसरी शादी है जबकि प्रदीप गवांडे की यह पहली शादी है. 

टीना डाबी की दूसरी शादी तक की पूरी कहानी

टीना डाबी ने 9 नवंबर 2016 को 2015 के यूपीएससी टॉपर अतहर आमिर खान से अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था. अतहर की रैंक दूसरी थी जबकि टीना की रैंक 1 थी. टीना और अतहर आमिर-उल-शफी खान की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में हुई थी. 

डेढ़ साल बाद शादी, ढाई साल बाद तलाक

दोनों ने करीब डेढ़ साल बाद 7 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शादी कर ली. हाई-प्रोफाइल समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित कई वरिष्ठ राजनेताओं, नौकरशाहों ने शिरकत की थी. करीब ढाई साल बाद नवंबर 2020 को दोनों ने फैमिली कोर्ट में अर्जी डालकर एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. हालांकि यह बात खुलकर सामने नहीं आई है ​कि दोनों ने यह फैसला क्यों लिया था. दोनों ने इसपर बात करने से परहेज किया है. 

मार्च 2022 में नए रिश्ते का ऐलान 

28 मार्च 2022 को टीना ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर रिश्ते का ऐलान किया था. 20 अप्रैल को दोनों ने जयपुर में सादे समारोह में शादी की. 22 अप्रैल को जयपुर के होटल में रिसेप्शन दिया गया. IAS Pradeep Gawande आर्कियोलॉजी विभाग राजस्थान में निदेशक के पद पर तैनात हैं. टीना अब फाइनेंस विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. 

दूसरा मौका देने में विश्वास 

एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहा कि वह जीवन को दूसरा मौका देने में विश्वास रखती हैं. प्रदीप एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में प्रदीप और टीना स्वास्थ्य विभाग में एकसाथ काम कर रहे थे. तभी दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. 

तलाक बुरा अनुभव

दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया और परिवार से एक-दूसरे को मिलवाया. आखिरकार शादी करने का फैसला ले लिया. टीना का कहना है कि तलाक काफी बुरा अनुभव होता है. टीना ने कहा, मैंने उस वक्त में खुद को व्यस्त रखा और परिवार के साथ समय बिताया. टीना की बहन रिया डाबी भी आईएएस बनी हैं. टीना ने उन्हें तैयारी में सपोर्ट किया है.