देश भर में मना योग उत्सव, PM मोदी समेत इन नेताओं ने भी किया योगा, देखें PHOTOS

आज देश भर में अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर योग दिवस का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन मेंं पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया.

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक में हैं. पीएम मोदी मैसूर पैलेस गार्डन पहुंचे और वहां पर मौजूद करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया. देखें पीएम मोदी की योग करते हुए खास तस्वीरें-
 

पीएम मोदी ने किया मैसूर पैलेस में योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इसके महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि निरोग शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैसूरू जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. 

पीएम ने बताया योग का महत्व

पीएम मोदी ने कहा कि घर-घर में योग का प्रचार हुआ है. योग 'पार्ट ऑफ लाइफ' नहीं बल्कि अब 'वे ऑफ लाइफ' बन चुका है. हमें इसे जीना भी है और जानना भी है.

मानवता को योग का संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है #YogaForHumanity. मैं इस थीम के जरिए योग के इस संदेश को पूरी मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का और सभी देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं. 

विश्व शांति के लिए जरूरी है योग

योग का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग हमारे लिए शांति लाता है. योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है. योग हमारे समाज में शांति लाता है. योग हमारे राष्ट्रों और विश्व में शांति लाता है. योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है. 

दुनिया भर में फैला योग

प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “Guardian Ring of Yoga” का ऐसा ही अभिनव प्रयोग विश्व भर में हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं.  

अन्य केंद्रीय मंत्री भी रहे शामिल

पीएम मोदी के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी देश की 75 ऐतिहासिक जगहों पर योगासन किए. इसमें पार्टी प्रेजिडेंट जे.पी.नड्डा भी शामिल रहे.