Indore Special : इंदौर को Mini Mumbai क्यों कहा जाता है?

मध्य प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा शहर सरस्वती और खान दो छोटी नदियों के तट पर स्थित है. यह छोटी नदियां शहर के केंद्र में मिलती हैं, जहां संगमनाथ या इंद्रेश्वर का 18 वीं सदी का एक छोटा मंदिर है. इंदौर का नाम इसी देवता के नाम पर रखा गया.

मीना प्रजापति | Updated: Oct 12, 2024, 06:10 PM IST

1

इंदौर में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलता है. कोई भी व्यक्ति अपना छोटा मोटा काम आसानी से शुरू कर सकता है. जिस तरह मुंबई लोगों के सपने पूरे करती है ठीक वैसे ही इंदौर भी लोगों के सपने पूरे करता है. 
 

2

मुंबई और इंदौर दोनों में बड़ी समानताएं हैं. महानगरीय माहौल, भौगोलिक निकटता, समान खान-पान की आदतें, जीवंतता और लाइफस्टाइल लगभग सभी में समानताएं हैं. यही वजह है कि ये शहर मिनी मुंबई कहलाता है. 
 

3

इंदौर की इंदौरी सेव और पोहा जलेबी पूरे भारत में खूब पसंद किए जाते हैं. यही नहीं इंदौर को नमकीन कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहा जाता है. यहां कई वैरायटी की नमकीन मिलती हैं. 

4

इंदौर में कई इंडस्ट्रीज का हब है. यहां निर्माण, आईटी, शिक्षा सहित कई सेक्टर्स हैं जिनकी कंपनियां यहां हैं. यही नहीं यहां कई मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर भी हैं. 

5

इंदौर, मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज का घर है. यह भारत का तीसरा सबसे पुराना शेयर बाजार है. यहां IIM और IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं. इंदौर अपने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है.