Jaipur Special: जयपुर शहर से भी ज्यादा मशहूर है 35 किमी दूर बसा ये गांव, बॉलीवुड फिल्मों की रहा है फेवरेट लोकेशन
Jaipur Special: जयपुर शहर को देश की सबसे सांस्कृतिक विरासत वाले शहरों में से एक माना जाता है, लेकिन जयपुर के आसपास भी कल्चरल हेरिटेज का खूबसूरत नजारा दिखता है. यही नजारा सामोद गांव में भी देशी-विदेशी टूरिस्ट्स को खींचकर ले आता है.
कुलदीप पंवार | Updated: Oct 23, 2024, 12:48 AM IST
जयपुर से 35 किलोमीटर दूर बसे सामोद गांव के करीब सामोद पर्वत की ऊंची चोटी पर हनुमान मंदिर बना है, जिसकी स्थानीय स्तर पर बेहद मान्यता है. मंदिर में मौजूद करीब 6 फुट ऊंचे हनुमान जी के बारे में मान्यता है कि वे करीब 700 साल पहले चट्टान में से खुद प्रकट हुए थे. दुर्गम पहाड़ियों में 1100 सीढ़ियां चढ़कर इस वीर हनुमान मंदिर तक भक्त पहुंचते हैं. स्थानीय मान्यता है कि यहां आने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. यह राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है.
सामोद गांव एकसमय धर्मेंद्र की फिल्मों का मशहूर पॉइंट था. यहां धर्मेंद्र ने जीने नहीं दूंगा, गुलामी, बंटवारा, ऐलान-ए-जंग, लोहा जैसी जोरदार फिल्मों की शूटिंग की है. इसके अलावा सलमान खान और शाहरुख खान को भी यह जगह बेहद पसंद रही है, जो यहां करण-अर्जुन फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. सलमान खान की औजार और शाहरुख खान की चर्चित फिल्म कोयला की भी शूटिंग यहीं हुई है. इसके अलावा बॉबी देओल की चर्चित फिल्म सोल्जर भी यहीं शूट की गई थी. 60-70 के दशक में भी यहां अमरसिंह राठौड़ और गोरा-काला जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है तो तेलुगू मूवी एनबीके 109 भी यहां शूट की गई थी.