Kedarnath मंदिर का गर्भगृह हुआ स्वर्ण मंडित, बाबा केदार के भक्त ने बढ़ाई मंदिर की भव्यता

Kedarnath मंदिर के गर्भगृह को पूरी तरह सोने से सजाया गया है जो कि बाबा केदार के एक महादानी भक्त के दान पर हुआ है.

डीएनए हिंदी: केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple)  की भव्यता को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बाबा केदार का गर्भगृह अब स्वर्णमंडित हो गया है. 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारों और छत नए स्‍वरूप में दिख रही है जिससे मंदिर की भव्यता और बढ़ गई है. 

Maharashtra Devotee

रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के एक दानी के सहयोग से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया गया है. ASI के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया और बुधवार को कार्य पूरा हो गया.

Gold Plating Kedarnath Walls

उसके बाद चांदी के स्थान पर तांबा लगाया गया. गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाने के बाद नाप लिया गया और फिर से इस तांबे को निकालकर वापस महाराष्ट्र ले जाया गया. जहां तांबे की परत की नाप पर सोने की परत तैयार की गई. सोने की ये परतें मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में भी लगाई गई है. 

Kedarnath Gold Work

आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान व केंद्रीय भवन अनुसंधान रुड़की और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बीकेटीसी ने गर्भगृह, जलेरी व छत पर सोने की परतें लगाने का कार्य किया है. इस कार्य में 19 मजदूर लगे. वहीं गौरीकुंड से घोड़ा-खच्चरों से सोने की इन 550 परतें केदारनाथ पहुंचाई गईं थीं. 

Gold Decoration

उसके बाद चांदी के स्थान पर तांबा लगाया गया. गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाने के बाद नाप लिया गया और फिर से इस तांबे को निकालकर वापस महाराष्ट्र ले जाया गया. जहां तांबे की परत की नाप पर सोने की परत तैयार की गई. सोने की ये परतें मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में भी लगाई गई है.

Kedarnath Gold Work

नई दिल्ली से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गौरीकुंड पहुंचाया गया था. इससे पहले मंदिर के गर्भगृह, जलेरी व छत चांदी की परतें लगीं थीं. बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.