ये हैं Mulayam Singh के परिवार की 5 बहुएं, किसी ने की लंदन में पढ़ाई और कोई है Doctor

Mulayam Singh Yadav का परिवार बेशक सियासत में सक्रिय हो, लेकिन उनकी बहुएं भी किसी मामले में कम नहीं हैं. जानिए मुलायम परिवार की 5 बहुओं के बारे में

आज सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. मुलायम सिंह के निधन के साथ ही उनके परिवार से जुड़े अन्य सदस्यों और सियासत के नए समीकरणों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच जानते हैं मुलायम परिवार की बहुओं के बारे में. क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश के इस यादव परिवार की कौन सी बहू सक्रिय राजनीति में है और किसने राजनीति से दूरी बनाई हुई है.

साधना यादव


मुलायम सिंह यादव ने अपनी पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद साधना गुप्ता से दूसरी शादी की. साधना ने हमेशा राजनीति से दूरी ही रखी. वह परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं 

डिंपल यादव

मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं अखिलेश यादव. अखिलेश की पत्नी हैं डिंपल यादव. डिंपल और अखिलेश यादव की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई थी. डिंपल शुरुआत से ही राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की है. 

अपर्णा यादव

बीते दिनों मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव सपा का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. यह ना सिर्फ मुलायम परिवार के लिए बड़ा झटका था, बल्कि अपर्णा के इस फैसले ने जनता को भी हैरान कर दिया. अब अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकती हैं.

रिचा यादव

मुलायम के छोटे भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव की पत्नी रिचा यादव एमबीबीएस डॉक्टर हैं. वह राजनीति से दूर ही रहती हैं और अपनी मेडिकल प्रैक्टिस में ही व्यस्त रहती हैं. हालांकि कुछ मौके पर उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों में पति अक्षय यादव के साथ शिरकत करते भी देखा गया है. अक्षय और रिचा के एक बेटा और बेटी है. अक्षय ने नोएडा की अमेटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अक्षय फिरोजाबाद सीट से सांसद हैं. 

राजलक्ष्मी सिंह

मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के बेटे हैं आदित्य यादव. उनकी पत्नी का नाम राजलक्ष्मी सिंह है. राजलक्ष्मी सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
 

राजलक्ष्मी

मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की पत्नी राज लक्ष्मी हैं. वह भी ग्रेजुएट हैं. राजलक्ष्मी लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं. तेज प्रताप मैनपुरी से सांसद हैं. तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के पोते हैं.