Miss Universe को मिलती हैं ये सुविधाएं, पूरे एक साल तक सारा खर्च उठाती है Organisation

Miss Universe का खिताब जीतना जितने गर्व की बात है, इसके साथ उतनी ही सुविधाएं और जिम्मेदारी भी जुड़ी होती हैं. इससे जुड़ी सारी जानकारी-

इस साल Miss Universe 2021 का खिताब चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने जीता है. ये भारत की झोली में तीसरा ऐसा खिताब है. इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता Miss Universe बन चुकी हैं. इसी के साथ कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठना शुरू हो गया है कि आखिर Miss Universe बनने वाली कंटेस्टेंट को ईनाम में क्या मिलता है ? ईनामी राशि के अलावा उन्हें क्या सुविधाएं दी जाती हैं. इन्हीं सवालों के जवाब-

ईनामी राशि

इस बार Miss Universe 2021 बनीं हरनाज़ संधू को कितनी ईनामी राशि मिली है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाती है. 

न्यूयॉर्क में घर

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को न्यूयॉर्क के मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल तक रहने की सुविधा दी जाती है. ये अपार्टमेंट उन्हें  Miss USA के साथ शेयर करना होता है. यहां रहने से जुड़ा सभी सामान कपड़ों से लेकर किचन तक सब कुछ Miss Universe Organisation की तरफ से दिया जाता है. 
 

पूरी टीम

Miss Universe को असिस्टेंट और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स की एक पूरी टीम भी दी जाती है. ये टीम  Miss Universe के मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े, ज्वेलरी और स्किन केयर तक हर चीज का पूरे एक साल तक ख्याल रखती है. 

पोर्टफोलियो शूट

ऑर्गेनाइजेशन  Miss Universe को दुनिया के बेस्ट फोटोग्राफर्स भी उपलब्ध कराती है, जो उनका मॉडलिंग के लिए पोर्टफोलियो तैयार करते हैं. 
Miss Universe को मिलने वाली इन सुविधाओं में फैशन स्टाइलिस्ट, न्यूट्रीशन, डर्मेटोलॉजी और डेंटल सर्विसेज जैसी फ्री सर्विस भी शामिल हैं.

सभी बड़े इवेंट्स में फ्री एंट्री

इस दौरान Miss Universe को सभी एक्सक्लूसिव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर्स, स्क्रीनिंग्स में फ्री एंट्री की भी सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही उनके ट्रेवल और होटल का सारा खर्चा भी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से ही उठाया जाता है. 

मिलती हैं जिम्मेदारियां भी

इन सभी सुविधाओं के साथ  Miss Universe की कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं. वह Miss Universe Organization की चीफ एंबेसडर होती है. उसे Miss Universe Organization द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी पार्टी, प्रेस कॉन्फ्रेंस, चैरिटी इवेंट्स इत्यादि अटेंड करने जरूरी होते हैं.