PHOTOS: जानें कौन हैं तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल, कैसे हुई थी दोनों की दोस्ती

9 दिसंबर को दो हाई-प्रोफाइल शादियां हुईं. एक तरफ विक्की-कटरीना शादी के बंधन में बंधे, दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने भी सात फेरे लिए.

9 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली के सैनिक फॉर्म में सात फेरे लिए. तेजस्वी ने अपनी पुरानी दोस्त रेचल गोडिन्हो के साथ शादी की. इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी एमपी मीसा भारती भी शामिल रहीं. इस पूरी शादी में लाइमलाइट बटोरी तेजस्वी की पत्नी और यादव परिवार की छोटी बहू रेचल ने. जानते हैं कौन हैं रेचल और उनकी कैसे हुई तेजस्वी से मुलाकात-

क्रिश्चन हैं रेचल

रेचल क्रिश्चन हैं, लेकिन शादी के लिए उनका नाम बदलनकर राजश्री यादव रखा गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम राजेश्वरी यादव भी सामने आ रहा है. 
 

साथ पढ़ते थे रेचल और तेजस्वी

रेचल का परिवार यादव परिवार से लंबे समय से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी और रेचल आर.के.पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक साथ ही पढ़ते थे. 
 

छह-सात साल से कर रहे थे डेट

सूत्रों के मुताबिक रेचल और तेजस्वी बीते छह-सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रेचल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं. फिलहाल उनका परिवार नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है. 

एविएशन इंडस्ट्री में काम करती थीं रेचल

इससे पहले तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल केबिन क्रू मेंबर के तौर पर एविएशन इंडस्ट्री में काम करती थीं.  उनके पिता चंडीगढ़ के स्कूल से बतौर प्रिंसिपल रिटायर हुए थे. 
 

शुरुआत में नहीं थी मंजूरी

बताया जाता है कि शुरुआत में अलग-अलग धर्मों का होने की वजह से उनकी शादी को लेकर परिवार की मंजूरी भी नहीं थी. हालांकि बाद में सब सही हो गया. अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उन्हें सभी बड़ों का आशीर्वाद भी मिल चुका है.