trendingPhotosDetailhindi4068129

Last Sunset of 2022: कैसे डूबा साल 2022 का आखिरी सूरज, देखें शानदार तस्वीरें

साल 2022 की आखिरी सूर्यास्त काफी दिलचस्प दिखा जिसकी कुछ खास तस्वीरें सामने आई है.

डीएनए हिंदी: साल 2022 अब खत्म होने वाला है. भारत और दुनियाभर में आज रात 12 बजे के बाद नए साल का जश्न मनाया जाएगा. इससे पहले सभी लोग इस बीते साल की अच्छी यादो को संजोने और बुरी यादों को भूलकर एक नए साल के स्वागत के लिए बेताब हैं. देशभर में नए साल के स्वागत के लिए तैयारी चल रही है.वहीं इस बीतते साल के आखिरी सूर्यास्त की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी निकलकर सामने आई हैं जो कि काफी दिलचस्प हैं. 

1.Tamilnadu में दिखा सूर्यास्त

Tamilnadu में दिखा सूर्यास्त
1/5

बीते साल के आखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें तमिलनाडु से सामने आई हैं. चेन्नई में साल 2022 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया. ये सभी तस्वीरें मरीना बीच से हैं. 



2.Himachal Pradesh से भी आई तस्वीरें

Himachal Pradesh से भी आई तस्वीरें
2/5

तमिलनाडु के अलावा पहाड़ों की नगरी हिमाचल प्रदेश से भी साल के आखिरी सूर्यास्त की मोहक तस्वीरें सामने आई हैं. 



3.दिल्ली में खास था सूर्यास्त

दिल्ली में खास था सूर्यास्त
3/5

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के ऊपर साल 2022 का सूर्यास्त देखा गया, जो काफी खूबसूरत लग रहा है. 
 



4.Assam में दिखी दिलचस्प तस्वीर

Assam में दिखी दिलचस्प तस्वीर
4/5

पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी से भी साल 2022 के आखिरी सूर्यास्त की बेहतरीन और मनमोहक तस्वीरें आई हैं. 



5.Shimla में दिखा दिलचस्प सूर्यास्त

Shimla में दिखा दिलचस्प सूर्यास्त
5/5

सूर्यास्त की ये तस्वीरें शिमला से आई है जो आसमान में खूबसूरती बिखेरती दिख रहा है. इसके साथ ही 2022 का समापन हो रहा है. 



LIVE COVERAGE