Last Sunset of 2022: कैसे डूबा साल 2022 का आखिरी सूरज, देखें शानदार तस्वीरें

साल 2022 की आखिरी सूर्यास्त काफी दिलचस्प दिखा जिसकी कुछ खास तस्वीरें सामने आई है.

डीएनए हिंदी: साल 2022 अब खत्म होने वाला है. भारत और दुनियाभर में आज रात 12 बजे के बाद नए साल का जश्न मनाया जाएगा. इससे पहले सभी लोग इस बीते साल की अच्छी यादो को संजोने और बुरी यादों को भूलकर एक नए साल के स्वागत के लिए बेताब हैं. देशभर में नए साल के स्वागत के लिए तैयारी चल रही है.वहीं इस बीतते साल के आखिरी सूर्यास्त की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी निकलकर सामने आई हैं जो कि काफी दिलचस्प हैं. 

Tamilnadu में दिखा सूर्यास्त

बीते साल के आखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें तमिलनाडु से सामने आई हैं. चेन्नई में साल 2022 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया. ये सभी तस्वीरें मरीना बीच से हैं. 

Himachal Pradesh से भी आई तस्वीरें

तमिलनाडु के अलावा पहाड़ों की नगरी हिमाचल प्रदेश से भी साल के आखिरी सूर्यास्त की मोहक तस्वीरें सामने आई हैं. 

दिल्ली में खास था सूर्यास्त

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के ऊपर साल 2022 का सूर्यास्त देखा गया, जो काफी खूबसूरत लग रहा है. 
 

Assam में दिखी दिलचस्प तस्वीर

पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी से भी साल 2022 के आखिरी सूर्यास्त की बेहतरीन और मनमोहक तस्वीरें आई हैं. 

Shimla में दिखा दिलचस्प सूर्यास्त

सूर्यास्त की ये तस्वीरें शिमला से आई है जो आसमान में खूबसूरती बिखेरती दिख रहा है. इसके साथ ही 2022 का समापन हो रहा है.