Sabarimala Sannidhanam मंदिर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़, Covid नियमों की उड़ी धज्जियां

केरल के सबरीमाला शनिधाम मंदिर में आज मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली विशेष पूजा थी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची.

देश भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबरीमाला शनिधाम मंदिर से ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों की बेहिसाब भीड़ मकर संक्रांति के मौके पर पहुंची थी. इनमें से बहुत से श्रद्धालुओं ने मास्क भी नहीं लगा रखा था और इतनी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. बताया जा रहा है कि 70,000 से ज्यादा श्रद्धालु आज मंदिर पहुंचे.

मकर संक्रांति के मौके पर होती है खास पूजा

सबरीमाला शनिधाम मंदिर में हर साल मकर संक्रांति के मौके पर खास पूजा होती है. इस साल भी इसी आयोजन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इतनी भीड़ का पहुंचना कोविड नियमों का उल्लंघन के दायरे में भी है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां खास तौर पर मकर ज्योति / मकरविलाक्कु का आयोजन होता है. शाम को दीपआराधना का आयोजन होता है. यह आरती की ही तरह की विशेष पूजा होती है. इस दीपआराधना की ज्योति को मकर ज्योति कहते हैं.

मंदिर की होती है खास सजावट

मकर संक्रांति के मौके पर खास तौर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाता है. इस मौके पर भगवान शंकर की पूजा और अभिषेक का आयोजन भी होता है. 

दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु

कोरोना की वजह से इस बार ज्यादातर मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को माना जा रहा है. हालांकि, सबरीमाला मंदिर में मकर संक्रांति की विशेष पूजा में शामिल होने के लिए कोविड नियमों को ताक पर रखकर लोगों का हुजूम उमड़ा था.

कहीं नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंच गई. ऐसे में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रहा था और न ही उसे फॉलो कर पाना ही मुमकिन था.

दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन

मंदिर में दर्शन के लिए भी काफी लंबी लाइन लगी थी और लोगों को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा.