Manish Sisodia Arrest: आम आदमी पार्टी के गठन को हुए 10 साल, MLA से मंत्री तक दर्जन भर AAP नेता जा चुके जेल

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया से पहले भी सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, जितेंद्र तोमर, अमानुतल्लाह खान, ताहिर हुसैन जेल जा चुके हैं.

Aam Aadmi Party News- सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें सोमवार को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर जांच एजेंसी को सौंप दिया. इससे पहले रविवार को भी उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार घोषित किया गया था. साल 2011 में अन्ना हजारे (Anna Hazare) के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उभरे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके साथियों ने साल 2013 में राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया. साल 2013 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरकर सत्ता का सुख चखने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) तभी से दिल्ली की सत्ता में है और अब पंजाब में भी सरकार बना चुकी है. हालांकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नाम पर सत्ता हासिल करने वाली आप इसमें सफल रही या असफल, यह अलग बहस का मुद्दा है, लेकिन इन 10 साल के दौरान पार्टी के 12 मंत्री, विधायक और पार्षद भ्रष्टाचार व अन्य आपराधिक मामलों में जेल का मुंह देख चुके हैं. अभी तक किसी को सजा नहीं हुई है, इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इन गिरफ्तारियों को राजनीतिक प्रतिशोध बताने के दावों को भी नकारा नहीं जा सकता है, लेकिन फिलहाल राज्य के डिप्टी सीएम और पार्टी में नंबर-2 की हैसियत रखने वाले सिसोदिया पर शिकंजा कसने से केजरीवाल की पार्टी थोड़ी मुसीबत में है. आइए जानते हैं अब तक किन-किन आप नेताओं को किस केस में जेल जाना पड़ा है.

सिसोदिया पर हैं शराब नीति के नाम पर घपले के आरोप

दिल्ली आबकारी नीति पिछले साल से ही चर्चा में है, जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने इसमें भ्रष्टाचार होने की बात कहकर नीति को खारिज कर दिया था. इसके बाद से मामले की जांच सीबीआई कर रही है और कई बिजनेसमैन व नेता गिरफ्तार हो चुके हैं. रविवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने रविवार सुबह ही इसकी आशंका जता दी थी. सीबीआई का आरोप है कि करोड़ों रुपये के इस घपले में सिसोदिया भी शामिल हैं. सोमवार को सिसोदिया को पांच दिन के कोर्ट ने सीबीआई को पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा है.

केजरीवाल के रिश्तेदार व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हैं ED की गिरफ्त में

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) भी जेल में हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. तिहाड़ जेल में बंद जैन की कई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है. उन पर साल 2015-16 के दौरान अधिकारों का दुरुपयोग कर कमाई करने के आरोप हैं. उनकी बेटी सौम्या जैन को मोहल्ला क्लिनिक योजना का सलाहकार बना दिया गया था, जिस पर बेहद हल्ला मचा था. इसकी जांच सीबीआई कर रही है. जैन इस साल तिहाड़ जेल में मालिश कराने के वीडियो के बाद भी विवादों में फंसे थे. जेल में ही बंद मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी जैन पर करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया हुआ है.

पत्नी को पीटने पर जेल गए थे सोमनाथ भारती

आप के गठन के बाद मालवीय नगर सीट से जीते विधायक सोमनाथ भारती का नाम तेजी से चमका था. उन्हें कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार जैसे मंत्रालय मिले थे, लेकिन साल 2013 में उन पर पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगा. पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में FIR भी दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि भारती ने उन्हें गर्भपात करने के लिए मजबूर किया. दोबारा गर्भवती थीं तो सातवें महीने के दौरान उनके ऊपर कुत्तों से हमला कराया. इसी दौरान भारती पर दिल्ली एम्स में कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा. इसके चलते भारती को साल 2014 में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी वहां रैली करते समय विवादित बयान देने पर भारती को गिरफ्तार कर लिया गया था.

राशन कार्ड बनवाने आई महिला से रेप के आरोपी बने मंत्री संदीप कुमार

आम आदमी पार्टी सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री रहे संदीप कुमार पर 2016 में रेप का आरोप लगा. महिला व बाल कल्याण मंत्रालय भी देख रहे संदीप पर आरोप था कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने आई महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर उससे रेप किया. इस केस में दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक संदीप को मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें जेल भेजा गया. इस रेप केस की सीडी बेहद वायरल हुई थी. बाद में संदीप एक और सीडी कांड में फंसे. इस वायरल सीडी में संदीप के दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो थे. इस घटना के बाद केजरीवाल ने संदीप का पार्टी से ही बर्खास्त कर दिया था. 

कानून मंत्री की ही डिग्री फर्जी निकली, गिरफ्तार हुए थे मंत्री जितेंद्र तोमर

आम आदमी पार्टी को साल 2015 में तब फजीहत झेलनी पड़ी, जब दिल्ली के कानून मंत्री बनाए गए जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री फर्जी निकली. एक RTI में जितेंद्र के पास कानून की डिग्री को फर्जी पाया गया. दिल्ली हाईकोर्ट के पूछने पर भागलपुर यूनिवर्सिटी ने भी इस डिग्री को फर्जी बताया. यूनिवर्सिटी ने बताया कि डिग्री पर जो पंजीकरण नंबर है, उस पर किसी अन्य आदमी का नाम पंजीकृत है. कांग्रेस नेता भी रहे जितेंद्र त्रिनगर सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे. उनके पास कानून के अलावा कई अन्य मंत्रालय भी थे. जितेंद्र को इस मामले में जेल जाना पड़ा था. 

विवादित विधायक अमानतुल्लाह ने वक्फ बोर्ड में की धांधली

आप विधायक अमानतुल्लाह खान अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में रहते हैं. उन पर दिल्ली दंगों की साजिश रचने का भी आरोप लगा था. इसके अलावा शाहीन बाग धरने के पीछे भी अमानतुल्लाह का हाथ होने की चर्चाएं रही थीं. जांच एजेंसियों के रडार पर अमानतुल्लाह खान वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में धांधली करने पर आए. अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था. उन पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में धांधली के अलावा बोर्ड की संपत्तियां किराये पर देने, वाहन खरीद में भ्रष्टाचार करने और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के नियमों के खिलाफ 32 लोगों की अवैध नियुक्ति करने का आरोप है. जनवरी 2020 में दर्ज इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

ताहिर हुसैन ने रची थी दिल्ली दंगों की साजिश

दिल्ली में मार्च 2020 में भड़के दंगों में तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन मुख्य आरोपी है. फरवरी 2020 में पेश नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किए गए इन दंगों में बहुत सारे लोगों की जान गई थी और बड़े पैमाने पर संपत्तियां जलाई गई थीं. इस मामले में पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार किया था. आप के इस पूर्व पार्षद पर दंगों की पूरी साजिश रचने का आरोप है. उसके खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में आपराधिक साजिश रचने और दंगा भड़काने समेत कई आरोप तय हो चुके हैं. कोर्ट से आरोप तय होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उसे अपनी सदस्यता से निष्कासित कर दिया था.

'मिस्टर एक परसेंट' थे पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला

पंजाब में आप सरकार गठित होने के बाद विजय सिंगला को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. सिंगला ने मनसा सीट से मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) को हराया था, जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरे थे. हालांकि सिद्धू की रिजल्ट से पहले ही हत्या हो गई थी. पेशे से डेंटिस्ट सिंगला पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े टेंडरों में एक परसेंट कमीशन मांगने का आरोप लगा. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें बर्खास्त कर दिया. बर्खास्तगी के बाद सिंगला के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था.

बिल्डर से रिश्वत मांग रहे थे कैबिनेट मंत्री आसिम अहमद खान

साल 2018 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट से कैबिनेट मंत्री आसिम अहमद खान को अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया. खाद्य आपूर्ति मंत्रालय संभाल रहे आसिम पर एक बिल्डर से 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग बिल्डर ने केजरीवाल को भेज दी थी. हालांकि आसिम ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया, लेकिन केजरीवाल ने उन्हें बर्खास्त करते हुए मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी. 

विधायक प्रकाश ने मुख्य सचिव को पीटा, हो गए गिरफ्तार

साल 2018 में देवली सीट से विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने एक शादी समारोह से गिरफ्तार कर लिया था. उन पर दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट का आरोप था. इससे पहले साल 2017 में जारवाल एक बुजुर्ग महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था. 53 साल की महिला ने आरोप लगाया था कि प्रकाश ने उन्हें धमकी भी दी है. 

एक्साइज पॉलिसी घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं विजय नायर

पिछले 8 साल के आम आदमी पार्टी से जुड़े विजय नायर को मनीष सिसोदिया के करीबियों में गिना जाता है. नायर को सीबीआई ने पिछले साल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में गिरफ्तार किया था. इस घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने भी विजय नायर को पॉलिसी लागू करवाने में अहम भूमिका निभाने का आरोपी बताया है. 

पार्षद गीता रावत रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई थीं

मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में विनोद नगर वार्ड की पार्षद गीता रावत रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई थीं. आप पार्षद गीता को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था. उन पर एक मूंगफली व्यापारी के जरिए सरकारी काम कराने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा था.