Solar Village Modhera: तस्वीरों में देखें कैसे सौर ऊर्जा पर चल रहा मोढेरा गांव, खास है यहां का सूर्य मंदिर

Modhera Solar Village Photos: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के पहले सोलर विलेज मोढेरा पहुंचेंगे. यहां मोढेरा सूर्य मंदिर पर लाइट एंड साउंड शो भी होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के मोढेरा गांव (Modhera Village) पहुंचेंगे. यह गांव देश का पहला सोलर गांव बनने जा रहा है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इस सोलर गांव और इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. सोलर विलेज का मतलब है कि इस गांव के हर घर की बिजली आपूर्ति सिर्फ़ सौर ऊर्जा से पूरी होती है. मोढेरा के मशहूर सूर्य मंदिर (Modhera Sun Temple) पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मोढेरा के पास बनाए गए सोलर एनर्जी प्लांट से सिर्फ़ गांव में ही नहीं बल्कि आसपास के भी तीन गांवों को बिजली की सप्लाई की जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत गांव के 1,000 घरों की छतों पर सोलर प्लेट्स लगाई गई हैं जिन्हें एक ग्रिड से जोड़ा गया है.

Modhera Sun Temple

मोढेरा में स्थित यह सूर्य मंदिर स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है. इसे बनाने के लिए कहीं पर भी चूने का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसे सोलंकी वंश के राजा भीमदेव प्रथम ने साल 1026 ई. में दो बनवाया था. इस मंदिर के संभा मंडप में कुल 52 पिलर्स हैं. इन सभी पिलर्स पर देवी-देवताओं के चित्र और रामायण-महाभारत के प्रसंगों को दिखाया गया है.

Sun Temple Decoration

मोढेरा गांव की इस उपलब्धि के मौके पर पूरे मंदिर को लाइटों से सजाया गया है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. अब यहां पर लाइट एंड साउंड शो होगा. पीएम मोदी रविवार को इसकी शुरुआत करेंगे. वह मोढेरा में ही कुलदेवी मोढेश्वरी माता के मंदिर जाकर दर्शन भी करेंगे.

Modhera Solar Village

गुजरात के मेहसाणा जिले का मोढेरा गांव देश का पहला सोलर विलेज है. यह 24 घंटे सिर्फ़ सौर ऊर्जा से चलने में सक्षम बन गया है. इसे पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. यही वजह है कि जब से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है, खुद पीएम मोदी इसके बारे में अपडेट लेते रहते हैं. 

Solar Power Plant

मोढेरा गांव में एक सोलर एनर्जी प्लांट लगाया गया है. आम लोगों के घरों, सरकारी इमारतों और अन्य खाली जगहों पर 1,300 से ज्यादा सोलर पैनल लगाए गए हैं. ये सभी पैनल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की मदद से जुड़े हुए हैं. इनके एकसाथ जुड़ने की वजह से ही इतने बड़े स्तर पर बिजली पैदा की जा सकती है.

Solar Electricity Supply

इस गांव में सोलर ऊर्जा से इतनी बिजली बनती है कि मोढेरा के साथ-साथ सुजानपुर और समलानापरा के 1383 गांवों को भी बिजली की सप्लाई की जाती है. इस गांव में सोलर से चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. गांव के हर घर की छत पर कम से कम एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर प्लेट्स लगाए गए हैं. इस प्रोजेक्ट  को तैयार करने में गुजरात और केंद्र सरकार ने मिलकर 80.66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Solar Village Inaguration

मोढेरा सूर्य मंदिर पर जो लाइट और साउंड शो शुरू किया जा रहा है, उसके लिए भी बिजली का इंतजाम सोलर प्लांट से ही होगा. पीएम मोदी मेहसाणा में ही डेयरी पाउडर प्लांट समेत कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, वह कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. मेहसाणा के बाद वह बहुराची भी जाएंगे.