Mumbai School: 21 महीने बाद मुंबई में खुले स्कूल, सुरक्षा इंतजामों को लेकर निर्देश जारी

मुंबई में खुल गए हैं कक्षा एक से लेकर कक्षा सात तक के स्कूल.

मुंबई में आज से यानी 15 दिसंबर 2021 से 1 से लेकर 7वीं तक के स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. लगभग 21 महीने के लंबे अंतराल के बाद ये स्कूल फिर से खुले हैं. 
 

1 दिसंबर से खुलने थे स्कूल

राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी. मुंबई नगर निगम ने हालातों को देखते हुए इस अनुमति पर रोक लगाई थी. अब 15 दिसंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं.
 

ओमिक्रॉन के पांच केस हो चुके हैं दर्ज

मुंबई में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े पांच केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. कुछ अभिभावक अब भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं. वहीं कुछ चाहतें है कि सभी सुरक्षा इंतजामों के साथ स्कूलों को ओपन ही रखा जाए. 

जनवरी में सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी


नॉन-स्टेट बोर्ड से जुड़े स्कूलों की भी विंटर वेकेशन खत्म होने के बाद साल 2022 के जनवरी महीने से प्राइमरी क्लासेस के लिए स्कूल खोलने की पूरी योजना है. 
 

मार्च 2020 में बंद हुए थे स्कूल

महामारी के प्रकोप के बाद मार्च 2020 में मुंबई में स्कूल बंद कर दिए गए थे. इससे पहले, 1 दिसंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण टाल दिया गया था.

सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित करने का आदेश

बीएमसी ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, छात्रों और स्टाफ सदस्यों को हर समय मास्क पहनना और टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा. स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करने के आदेश हैं कि उनका परिसर पूरी तरह साफ और सुरक्षित हो.