नैना के बारे में बता दें कि उनका जन्म दो फरवरी 1996 में हरियाणा के पानीपत जिले के सुतना गांव में हुआ था, वह हरियाणा केसरी भी रह चुकी हैं. उनके पिता रामकरण और मां बाला देवी, दोनों सरपंच रह चुके हैं. नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही हैं. उनके पिता और भाई भी कुश्ती के शौकीन हैं और फिलहाल वह इंटरनेशनल रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
2
गौरतलब है कि नैना कंवल ने स्कूली पढ़ाई-लिखाई हरियाणा के निडानी में शुरू की थी. उन्होंने यहीं से ग्रेजुएशन किया. नैना कंवल ने पहलवानी की शुरुआत भी निडानी से ही की है. 2018 में नैना रोहतक आ गईं यहां सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगीं.
3
एसआई नैना साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनी थीं. दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में गुरुवार को नैना के फ्लैट पर छापा मारा था. जहां से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल बरामद किया था.
4
बता दें कि रोहतक में नैना के फ्लैट पर दबिश देने गई दिल्ली पुलिस को नैना ने आते देख लिया था और नैना ने अपनी दोनों बिना लाइसेंस की पिस्टलों से फ्लैट से फेंक दिया था लेकिन पुलिस ने यह सब देख लिया था. इसके चलते उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
5
बता दें कि नैना कंवल कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने 2014 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कोर्सिका यूरोप, 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया, 2018 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमानिया और 2019 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एशिया चैंपियनशिप मंगोलिया में गोल्ड मेडल जीता था.