कई बार बदल चुका है भारत का National Flag, जानिए पहले कैसा दिखता था हमारा झंडा

तिरंगा हमारे देश की शान है. हालांकि बेहद कम लोग जानते हैं कि आज जो तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है उसका यह छठवां रूप है.

यानी समय के साथ हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भी कई बदलाव हुए हैं. इस लेख के जरिए हम आपको इन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं.
 

कलकत्ता में फहराया गया था पहला राष्‍ट्रीय ध्‍वज

बता दें कि हमारा पहला राष्‍ट्रीय ध्‍वज 7 अगस्‍त 1906 को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क) कलकत्ता (अब कोलकाता) में फहराया गया था. यह झंडा लाल, पीले और हरे रंग की क्षैतिज पट्टियों से बनाया गया था. इसमें ऊपर हरा, बीच में पीला और नीचे लाल रंग था. साथ ही इसमें कमल के फूल और चांद-सूरज भी बने थे.
 

1907 में फहराया गया था दूसरा झंडा

इसके बाद दूसरा झंडा पेरिस में मैडम कामा और 1907 में उनके साथ निर्वासित किए गए कुछ क्रांतिकारियों द्वारा फहराया गया था. यह झंडा भी पहले ध्‍वज के जैसा ही था. इसमें भी चांद सितारे आदि मौजूद थे महज रंग में कुछ बदलाव किए गए थे. इसमें केसरिया, हरा और पीला रंग शामिल था. साथ ही इसमें सबसे ऊपरी की पट्टी पर केवल तारे सप्‍तऋषि को दर्शाते हैं. यह झंडा बर्लिन में हुए समाजवादी सम्‍मेलन में भी प्रदर्शित किया गया था.

1917 में आया तीसरा ध्‍वज

1917 में तीसरा ध्‍वज आया. इस झंडे में 5 लाल और 4 हरी क्षैतिज पट्टियां एक के बाद एक और सप्‍तऋषि के अभिविन्‍यास में इस पर बने 7 सितारे थे. साथ ही बांई और ऊपरी किनारे पर यूनियन जैक था. एक कोने में सफेद अर्धचंद्र और सितारा भी था.
 

1921 में आया चौथा झंडा

इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश के एक युवक ने एक अलग झंडा बनाकर गांधी जी को दिया. यह कार्यक्रम साल 1921 में बेजवाड़ा (अब विजयवाड़ा) में किया गया था. युवक ने इस झंडे को दो रंग दिए थे- लाल और हरा. ये रंग दो प्रमुख समुदायों (हिन्‍दू और मुस्लिम) का प्रतिनिधित्‍व करता है. हालांकि गांधी जी ने सुझाव दिया कि भारत के शेष समुदाय का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए इसमें एक सफेद पट्टी और राष्‍ट्र की प्रगति का संकेत देने के लिए एक चलता हुआ चरखा भी होना चाहिए.

पांचवा झंडा

इसी क्रम में पांचवा झंडा आया. यह झंडा मौजूदा झंडे से थोड़ा ही अलग था. इसमें चक्र के स्थान पर चरखा था. 

22 जुलाई 1947 को हुआ तिरंगे का जन्म

बार-बार राष्ट्रीय ध्वज बदलने के बाद आखिरकार, 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने इसे मुक्‍त भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज के रूप में अपनाया. स्‍वतंत्रता मिलने के बाद इसके रंग और उनका महत्‍व बना रहा. केवल ध्‍वज में चलते हुए चरखे के स्‍थान पर सम्राट अशोक के धर्म चक्र को दिखाया गया. इस प्रकार कांग्रेस पार्टी का तिरंगा ध्‍वज अंतत: स्‍वतंत्र भारत का तिरंगा ध्‍वज बना. इस तिरंगे का जन्म 22 जुलाई 1947 को हुआ था.