आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नौ दिन तक चलने वाले इस हिंदू उत्सव में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है.
2
देश भर में अलग-अलग तरह से नौ दिन का यह त्योहार मनाया जाता है लेकिन हर जगह आस्था और उत्सव का रंग एक जैसा ही होता है. इसी के साथ देश भर के मशहूर मंदिरों से मां दुर्गा के भक्तों की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
3
मां वैष्णो देवी के दरबार में भी नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़ देखी गई. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं.
4
मुंबई में भी देवी मंदिर मुंबा में भक्तों की भीड़ देखी गई है. नवरात्रि के पहले दिन यहां सुबह की आरती के समय भक्तों की भीड़ जुटी. इसके अलावा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा देखा गया.
5
बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्र का यह त्योहार 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा.